New Delhi, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जापान के लोगों को ठगने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह के एक बड़े आरोपित द्विबेंदु मोहरणा को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी भुवनेश्वर हवाई अड्डे से की गई.
सीबीआई ने बताया कि मोहरणा ऑपरेशन चक्र-5 के तहत पकड़ा गया है. वह एक फर्जी कॉल सेंटर चलाता था, जहां से कर्मचारियों को माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के सपोर्ट स्टाफ के रूप में दिखाया जाता था. ये लोग जापान के नागरिकों को तकनीकी मदद के नाम पर झांसा देकर पैसे ठगते थे. जांच में पता चला कि मोहरणा की कंपनी वॉयपकनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में चल रही थी. सीबीआई ने 28 मई को दिल्ली, Haryana और Uttar Pradesh के 19 ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें छह लोगों को पकड़ा गया था. उस समय मोहरणा भुवनेश्वर से भागकर यूएई चला गया था. अब उसे गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है और अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. अब तक इस मामले में कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और सभी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है.
सीबीआई ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई जापान की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की मदद से की गई. एजेंसी ने कहा कि वह ऐसे अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधों के खिलाफ अपनी कार्रवाई आगे भी जारी रखेगी. —————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

ब्लैक डॉग, चिवास रीगल, जॉनी वॉकर... दिल्ली में इन महंगी व्हिस्की की खाली बोतलों में कौन भर रहा सस्ती शराब? बड़ा खुलासा

(अपडेट)उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती : विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित

सलूम्बर जिले में हादसा, नहाने गए तीन मासूमों की मौत

जोधपुर हादसा : पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

ये हैं देश के तीन सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले, देखें लिस्ट में किसका है नाम, यहां जवानों का बड़ा ऑपरेशन





