पलवल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने रविवार को यमुना के जल प्रभाव से मोहना से बागपुर सहित खादर क्षेत्र में जाने वाली सडक़ के टूटने का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रभावित गांवों के ग्रामीणों से बातचीत कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने इस समस्या का स्थाई समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने कहा कि सरकार और प्रशासन उनके साथ है। सरकार द्वारा उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि खादर क्षेत्र की इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा, ताकि आगे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जल प्रभावित क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गांवों में ही चिकित्सकों की टीमें मौजूद है। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी स्थिति सामान्य होने तक निगरानी रखने और पल-पल की रिपोर्ट से उन्हें अवगत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ई क्षतिपूर्ति पोर्टल 15 सितंबर तक खोला गया है। ग्रामीण अपनी फसलों के हुए नुकसान को लेकर पोर्टल पर अपना पंजीकरण जरूर करवा लें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति और सीईओ जिला परिषद जितेंद कुमार समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
बीमार बच्चों के लिए उधार लिए 500 रुपये, पति ने शराब में उड़ाए; गुस्से में पत्नी ने हंसिए से रेत दिया गला
नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाता था शख्स` 1 दिन बना रहा था साली का वीडियो फिर जो हुआ
दीपावली से पहले यूपी के सभी 75 जिलों में 'स्वदेशी मेला', कारीगरों को मिलेगा व्यापक बाजार
अयोध्या: मकान में विस्फोट से पांच की मौत, जांच में जुटी पुलिस
महागठबंधन सही समय पर मुख्यमंत्री का चेहरा करेगी घोषित: उदित राज