राजगढ़, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में करनवास थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर Monday को सात माह पहले शराब ठेका से सेल्समेन के साथ चाकू व डंडों से मारपीट कर तीस पेटी अंग्रेजी व देशी शराब लूट कर ले जाने के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया, जिसने लूट के माल को छिपाने व आरोपितों को भगाने में सहयोग किया था. प्रकरण में 12 आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किए गए है.
थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि 17 मार्च को फरियादी गौरव पुत्र शिवनाथसिंह राजपूत निवासी अयोध्यानगर बाइपास भोपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 मार्च की रात अज्ञात बदमाश चाकू व डंडों से मारपीट कर ठेका से तीस पेटी अंग्रेजी व देशी शराब लूट कर ले गए. पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 109, 309(6), 331(4), 317(3), 111 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपित देवा उर्फ देवनारायण (23) पुत्र गोवर्धनलाल यादव निवासी कुल्मीपुरा खुजनेर को गिरफ्तार किया,जिसने चोरी किया गया पिकअप वाहन व लूटी गई शराब को खेत में छिपाने व आरोपितों को भगाने में सहयोग किया था. मामले में पूर्व में 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी कर्मवीरसिंह, एसआई गिरवरसिंह मरावी, आर.सुनील, विक्रम, प्रदुम्मन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

2025 में बिहार को मिले कितने एक्सप्रेसवे? यूपी-बंगाल के बीच बना डायरेक्ट कनेक्शन, जानें पूरी डिटेल

एचएएल और रूस की यूएसी में हुआ समझौता, भारत में बनेगा एसजे-100 यात्री विमान

ब्लिंकिट बॉय ने फूड डिलीवरी के समय ब्रेस्ट टच किए, इज्जत बचाकर भागी ब्राजीलियन मॉडल, जानिए फिर क्या हुआ

पुलिस सीधे दर्ज कर सकती है FIR, गवाह को धमकाने वाले अपराध पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

कोरबा : छठ पर्व का समापन – उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना




