कोरबा/कटघोरा, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh के काेरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली गांव में मंगलवार की देर रात शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरपाली निवासी चैतराम धनवार का अपनी पत्नी बंधन बाई धनवार से आए दिन विवाद होता रहता था. मंगलवार की रात भी इसी विवाद के दौरान गुस्से में आकर चैतराम ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और कटघोरा पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और आरोपित काे गिरफ्तार किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आज बुधवार काे बताया कि मामले की प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह हत्या की वजह सामने आई है. आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम दर्ज करवा लिया है ये बड़ा रिकॉर्ड
रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना! धोखे से होटल में ले जाकर देवर ने भाभी के साथ किया बलात्कार, यहाँ विस्तार से जाने पूरी घटना
चिता पर आग लगाने ही वाले थे` की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस से मातृभूमि की समृद्धि की शुभकामनाएं दी
केंद्र ने फार्मा-मेडटेक क्षेत्र में पीआरआईपी योजना के तहत उद्योग और स्टार्टअप परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव किए आमंत्रित