Next Story
Newszop

कच्ची बस्ती में मिली मध्य प्रदेश के मजदूर की लाश

Send Push

अजमेर, 13 अप्रैल . महाराणा प्रताप कच्ची बस्ती में मध्य प्रदेश निवासी एक मजदूर की लाश मिली है. शव से बदबू आने पर परिजनों को पता चला. सूचना के बाद हरिभाऊ उपाध्याय नगर पुलिस मौके और पहुंची और एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि महाराणा प्रताप कच्ची बस्ती में एक युवक का झोपड़ी में शव पड़ा है. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पता चला कि मृतक मध्य प्रदेश निवासी सीताराम आदिवासी (35) है और मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है. पास ही झोपड़ी में उसके रिश्तेदार भी रहते हैं. मृतक के सिर पर चोट का निशान था और माना जा रहा है कि झोपड़ी बनाने के लिए लगाए गए लकड़ी के टकराने से उसे चोट लगी है. फिर भी मामला संदिग्ध मानते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुला कर साक्ष्य जुटाए गए हैं.

मृतक के शव था मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. परिजनों की ओर से किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक शुक्रवार रात को सोया था और शनिवार सुबह पास ही झोपड़ी में रहने वाले उसके रिश्तेदार मजदूरी करने चले गए. शनिवार रात को भी मृतक के रिश्तेदार आए और सो गए. रविवार सुबह बदबू आने पर रिश्तेदारों ने बॉडी देखी तो पता चला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now