जलपाईगुड़ी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तृणमूल युवा कांग्रेस के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष राममोहन राय ने राहत शिविरों में रह रहे बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया है. जिला अध्यक्ष राममोहन राय Monday रात मयनागुड़ी के खटोर बारी और तरार बारी इलाक़ों में भीषण बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में राहत शिविरों का दौरा किया. इस दौरान शिविर में मौजूद बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया. उल्लेखनीय है कि ये दोनों इलाके पांच अक्टूबर को आई विनाशकारी बाढ़ में तबाह हो गए थे. कई परिवार अभी भी राहत शिविरों में है. जिला अध्यक्ष राममोहन राय दिवाली की रात वहां पहुंचे और ख़ुद मिट्टी के दीये जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की. उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे बच्चों को पटाखे और मिठाइयां दी. इस दौरान स्थानीय तृणमूल नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
दो योनियों वाली महिला जमकर कमा रही है पैसा, बोली: “पुरुष इसे देखना चाहते हैं छूना चाहते हैं”
शारीरिक सम्बन्ध के दौरान इन वजह से नाराज हो जाती है लड़कियां. जानिए वो गलतियां जो अक्सर महिलाओं को कर देती हैं नाराज़.
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ` इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला
डेढ़ साल में कनाडा से डिपोर्ट हुए लगभग 4 हजार भारतीय, जानें देश से क्यों निकाले गए स्टूडेंट-वर्कर
जेपी सेनानियों को पेंशन दें पीएम मोदी : सूरज मंडल