• ‘पोषण संगम कार्यक्रम’ का मंत्री ने गांधीनगर से कराया राज्यव्यापी शुभारंभ
गांधीनगर, 23 मई . गांधीनगर से ‘पोषण संगम कार्यक्रम’ का राज्यव्यापी शुभारंभ करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री भानुबेन बाबरिया ने कहा कि आंगनवाड़ी में पंजीकृत सभी बच्चों को स्वस्थ बनाने के अभियान में ‘पोषण संगम’ कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. पोषण को केवल भोजन नहीं, बल्कि जीवनशैली बनाना आवश्यक है. बच्चों को सुपोषित बनाने में सामूहिक और समुदाय के सम्मिलित प्रयास भी आवश्यक हैं. उचित पोषण, आवश्यक देखभाल और समय पर उपचार के माध्यम से गुजरात को सुपोषित बनाया जा सकेगा.
मंत्री बाबरिया ने ‘पोषण संगम’ कार्यक्रम के बारे में बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयासों से कुपोषित बच्चों के लिए समुदाय आधारित प्रबंधन (सी-एमएएम) कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसे राज्य सरकार द्वारा ‘पोषण संगम’ नाम दिया गया है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का नियमित रूप से वजन-ऊँचाई मापन, भूख परीक्षण, चिकित्सकीय जाँच और उसके आधार पर उचित स्तर पर पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं तथा अत्यंत कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है.
पोषण संगम कार्यक्रम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने कहा कि पोषण संगम कार्यक्रम के तहत नन्हे बच्चों में वृद्धि से जुड़ी समस्याओं का रिकॉर्ड रखने के लिए जन्म से 6 माह तक के सभी बच्चों के लिए 12.74 लाख के लगभग ईजीएफ (अर्ली ग्रोथ फॉल्टरींग) कार्ड सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरित किए गए हैं. पोषण संगम कार्यक्रम की मार्गदर्शिका की 55,700 प्रतियां सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, मुख्य सेविकाओं, घटक कार्यालयों एवं जिला कार्यालयों को भी उपलब्ध कराई गई हैं.
मंत्री ने कहा कि पोषण संगम कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषित (एसएएम) बच्चों जिन्हें समुदाय आधारित प्रबंधन (सी-एमएएम) कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि ऐसे 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के रिकॉर्ड के लिए तथा पोषण संगम कार्यक्रम में अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाने और माता-पिता द्वारा बच्चे के भोजन का ध्यान रखने हेतु 11.15 लाख सी-एमएएम कार्ड तथा 11.15 लाख बालशक्ति (पेरेंट) कार्ड सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरित किए गए हैं.
इस अवसर पर गांधीनगर महानगरपालिका मेयर मीराबेन पटेल ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पोषण अत्यंत महत्वपूर्ण कारक है. गर्भवती महिलाएं, माताएं और बच्चों को उचित पोषणयुक्त आहार मिले, इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. बच्चों को सुपोषित बनाने के उद्देश्य से पोषण संगम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत करने पर मेयर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की पूरी टीम को बधाई दी.
‘पोषण संगम कार्यक्रम’ की रूपरेखा बताते हुए महिला एवं बाल विकास सचिव राकेश शंकर ने कहा कि देश के प्रत्येक बच्चे को सुपोषित बनाने के केंद्र सरकार के अभियान को गुजरात सरकार अच्छी तरह से आगे बढ़ा रही है. इस कार्यक्रम में आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सूक्ष्म समन्वय किया गया है, जिसके कारण पोषण संगम कार्यक्रम सफल होगा. पोषण संगम (ईजीएफ + सीएमएएम) कार्यक्रम में हो रही कार्यवाही का उचित निरीक्षण और रिपोर्टिंग सुगमता से हो, इसके लिए गुजरात राज्य में पोषण संगम एक नवीन एप्लिकेशन विकसित की गई है. इस पोषण संगम एप्लिकेशन के माध्यम से बच्चों को समय पर पोषण, देखभाल और उचित उपचार प्रदान करना आसान होगा.
राज्य के सभी जिलों में तीन स्तरों पर आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग के 50 हजार से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. इस पोषण संगम कार्यक्रम को जिलेस्तर पर लागू करने के लिए जिला स्तर के आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य स्तर के 167 मास्टर ट्रेनर के रूप में पांच बैचों में दो-दिन का प्रशिक्षण दिया गया है. इस अवसर पर आईसीडीएस कमिश्नर रंजीत कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया. पोषण संगम कार्यक्रम के जरिए समय पर पहल द्वारा बच्चों के पोषण स्तर में तेजी से सुधार लाया जा सकेगा. इस कार्यक्रम में मंत्री के हाथों शिशुओं को अन्नप्राशन तथा किशोरियों को टीएचआर का वितरण किया गया. इस अवसर पर पोषण संगम फिल्म, पोषण संगम एप्लिकेशन, पोषण संगम मॉड्यूलर तथा पोषण संगम पत्रक एक-दो और अभिभावक कार्ड का भी मंत्री श्री तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अनावरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी ने पोषण की प्रतिज्ञा ली.
इस कार्यक्रम में गांधीनगर जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पाबेन पटेल, गांधीनगर उत्तर के विधायक रीताबेन पटेल, महिला कल्याण निदेशक पुष्पाबेन निनामा, पोषण अभियान मिशन निदेशक जीज्ञासा पंड्या तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
—————
/ बिनोद पाण्डेय