बरेली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । खुद को एसटीओ बताने वाली एक महिला पर सर्राफा कारोबारी से लाखों के जेवर ठगने और रकम मांगने पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी महिला ने पहले भरोसा दिलाने के लिए चेक थमाया, फिर पैसे देने से मुकर गई। विरोध करने पर पीड़ित दंपती को बुलाकर गालियां दीं, मारपीट कराई और गाड़ी से कुचलवाने की कोशिश की। घटना के बाद इज्जतनगर पुलिस ने कल देर रात मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किला क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब निवासी लता रस्तोगी की कोहाड़ापीर फैयाज बिल्डिंग के सामने सर्राफा की दुकान है। लता का आरोप है कि करीब एक साल पहले आधारशिला कॉलोनी निवासी स्वाति चौधरी उर्फ स्वाति डागर उनसे संपर्क में आई और खुद को एसटीओ बताया। कहा कि भाई की शादी है, तीन लाख 20 हजार रुपये के सोने के गहनों की जरूरत है। भरोसे में लेने के लिए 2.90 लाख रुपये का चेक केनरा बैंक प्रेमनगर शाखा का दिया, लेकिन रकम नहीं चुकाई।
गालियां दीं, धमकाया और तमंचा लहराया
लता ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपने पति और परिचित शीतल के साथ आरोपी महिला के घर पहुंचीं तो स्वाति ने गालियां देनी शुरू कर दीं। इसी दौरान काली स्कॉर्पियो से तीन युवक मौके पर पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की और लोहे की रॉड निकाल ली। धमकाया कि अगली बार पैसे मांगने आईं तो जान से मार देंगे। लता के मुताबिक, स्कॉर्पियो में बैठा एक युवक तमंचा लहराता रहा। कुछ देर बाद स्वाति भी बाहर आ गई और सरेआम गालियां देने लगी।
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता के मुताबिक घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद लता रस्तोगी ने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर इज्जतनगर विजेंद्र सिंह ने रविवार काे बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
शादी के डेढ़ˈ साल बाद पति का सच आया सामने पत्नी के उड़े होश बोलीः मेरा तो बेटा भी
भारत की ओवल टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11 का खुलासा
अवसानेश्वर मंदिर हादसा: मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देगी योगी सरकार
नाग पंचमी की विशेष पूजा से मिलेगी संकटों से मुक्ति, मिटेगा दोष
जब बेन स्टोक्स ने हाथ बढ़ाकर ड्रॉ का प्रस्ताव दिया, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने किया मना