रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची के मोरहाबादी मैदान में जूनियर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स (जेसीआई) रांची का एक्सपो उत्सव मेला 16 सितंबर से 22 सितंबर तक लगने जा रहा है। जेसीआई ने रविवार को भूमि पूजन के साथ एक्सपो की तैयारियां शुरू कर दी है।
झारखंड का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर और कंज्यूमर फेस्ट के शुभारम्भ से पहले रविवार को संपूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना और भूमि पूजन किया गया। अब मोराबादी मैदान में अगले 8 दिनों में रांचीवासी एक्सपो उत्सव-2025 का आनंद ले पाएंगे।
एक्सपो उत्सव के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल ने बताया कि इस बार पूरे 7 दिनों के लिए यह एक्सपो लगने जा रहा है। दुर्गा पूजा और दीपावाली के पहले अगर आप कपड़े, गाड़ियां, मोटरसाइकिल, ई-स्कूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, लाइट, घरेलू समान, फर्नीचर, रसोई घर के उपकरण, बच्चों के खिलौने एवं अन्य कोई जन-उपयागी वस्तु खरीदना चाहते हैं, तो आपको वह सब कुछ इस एक्सपो उत्सव में मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेले का समय आम जनता के लिए पूर्वाहन 11 बेज से रात्रि 8 बजे तक का होगा। शनिवार को नाइट बाजार और रविवार को थोड़ा ज्यादा समय के लिए एंट्री चालू रहेगी।
कार्यक्रम में एक्सपो उत्सव के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल, मंजूषा जयसवाल, अध्यक्ष प्रतीक जैन, विक्रम चौधरी, सौरभ शाह एवं नवीन गाड़ोदिया उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
खुद का क्लिनिक, पत्नी का मेडिकल... दवा नहीं, मौत लिख रहा था डॉक्टर, 'अपनी दुकान' से खरीदने को करता था मजबूर!
Rape Of Medical Student In West Bengal: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से रेप का आरोप, सियासत के फिर गर्माने के आसार
गाजा में युद्धविराम के बाद इजराइली सैनिकों के पीछे हटते ही हजारों फिलिस्तीनी घर लौटे
कोठीगैहरी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित, पर्यावरण संरक्षण की जगाई अलख
एसआरडीए संस्था थलटूखोड़ द्वारा कटौला के आपदा पीड़ितों में बांटी नकद राहत राशि