रायपुर, 10 मई . भारत – पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त -दुरुस्त कर दी गई है. रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि ऐसे हालातों में हमें साहस और हिम्मत से काम लेना होगा. हमारी पहली प्राथमिकता सेना और अर्धसैनिक बल होने चाहिए. रेल मंडल में कार्यरत वाणिज्य विभाग के स्टाफ और फ्रंटलाइन को अलग -अलग ग्रुप में बांटकर पूरे स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म पर सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं.
रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि इस समय बहुत सारे सेंसेटिव मूवमेंट भी हो रहे हैं. देश को और हमारी सीमाओं को लगातार सैनिकों के साथ ही जो भी सामग्री है.जो भी क्रिटिकल चीज हैं.उनकी जरूरत है. इस दौरान इस मूवमेंट या जो बैकअप सपोर्ट है, उसको बनाए रखने के लिए यह समय अधिकार मांगने का नहीं है बल्कि कर्तव्य का समय है.इस तरह का मूवमेंट जो हमारे फौजी भाई या हमारे मिलिट्री फोर्सेस के लोग हो या फिर क्रिटिकल सर्विस में डॉक्टर एंबुलेंस के साथ ही इस तरीके के जो भी मूवमेंट हो रहे हैं. ऐसे समय में सभी फ्रंट लाइन स्टाफ को मौजूदा स्थिति में हर समस्या और सभी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.सभी फ्रंट लाइन स्टाफ को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा गया है. यात्रियों से भी अनुरोध किया गया है कि वह किसी भी तरह की संदिग्ध स्थिति का शक होने पर तुरंत रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारी या फिर स्टाफ को सूचना दे.
त्रिवेदी ने कहा रेल कर्मी सजग सैनिक की भूमिका के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाएं ना की अफवाह फैलाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.क्योंकि जिस तरह से देश के हालात बन रहे हैं बैक सपोर्ट बनाए रखने के लिए जो आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. रेल प्रशासन को सहयोग करें.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
हर्षवर्धन राणे नहीं करेंगे 'सनम तेरी कसम 2' में काम! मावरा होकेन को लताड़ते हुए एक्टर बोले- माफी के लायक नहीं
पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है भुना लहसुन, इस समय चबा लें कलियां, फिर कमाल देखें、 ˠ
100 मंजिला इमारत जितनी ऊंचाई, 30 लाख घरों के लिए बिजली... तिब्बत में चीन ने दुनिया के सबसे ऊंचे बांध में पानी भरना शुरू किया
अस्थमा के लिए रामबाण से कम नहीं है बिच्छू बूटी, जानें इसके अन्य फायदे ˠ
यमुनानगर: मजबूत महिला संगठन बनाने की जरूरत: सविता