राजगढ़, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर सभाकक्ष में शनिवार को महिला एवं बाल विकास मिशन शक्ति अंतर्गत शौर्य दल मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह दल किशोरियों की भागीदारी एवं उनके क्षमता वर्धन लिए एक प्रभावी मंच है। सह कार्यशाला का आयोजन दो अलग-अगल बैच में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्यामबाबू खरे के मार्गदर्शन में किया गया।
प्रशिक्षण का आयोजन 9 सत्रों में हुआ, जिसमें मास्टर ट्रेनर रश्मि चैहान प्रशासक वन स्टाॅप संेटर द्वारा सदस्यों को समाज में व्याप्त कुप्रथा जैसे बाल विवाह, लिंग आधारित भेदभाव, आत्मरक्षा एवं बाल संरक्षण, महिला हिंसा, वन स्टाॅप सेंटर विषय पर चर्चा करते हुए विचारों को साझा किया। द्वितीय सत्र में ममता यूनिसेफ के लखन मकवाना ने प्रतिभागियों को बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है, जिसे रोकने के लिए हमें बालिकाओं में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में बताना होगा।
तृतीय सत्र में रश्मि चैहान ने बाल सरंक्षण विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि हर बच्चे का समाज में अपना महत्व है और उसे किसी भी प्रकार के दुव्र्यवहार, उपेक्षा और शोषण से बचाना हमारा कर्तव्य है। कार्यशाला में खेल प्रशिक्षक कल्पना भंडारी ने प्रतिभागियों को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। कविता वर्मा ने शौर्य दल सदस्यों को आगामी कार्ययोजना कैसे बनाए और उन्हें क्रियान्वित कैसे करें इन विषयों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र उमठ ने तकनीकी सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई और सभी प्रशिक्षित शौर्य दल सदस्यों को बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरुक किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
एजबेस्टन टेस्ट: शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर