Next Story
Newszop

सीईटी परीक्षा: हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 414 बसों का इंतजाम

Send Push

सिरसा, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा 558 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की गई है। जिला सिरसा के जो परीक्षार्थी हिसार परीक्षा देंगे, उनके लिए फिलहाल 414 बसों का इंतजाम किया गया है।

सिरसा डिपो महाप्रबंधक अनीत कुमार यादव ने गुरुवार को बताया कि पूरे जिले को नौ कलस्टरों में बांटते हुए रूट निर्धारित किए गए हैं, इन रूटों पर दोनों शिफ्टों व दूरी के अनुसार सुबह व शाम के सत्र के लिए अलग-अलग समय पर बसें रवाना होंगी। हिसार में परीक्षा के उपरांत सिरसा के लिए ये बसें पुलिस लाइन हिसार से ही रवाना होगी, जो कलस्टर-रूट अनुसार परीक्षार्थियों को गंतव्य तक छोड़ेगी। आपातकालीन स्थिति में अन्य विकल्प का भी इंतजाम रहेगा। सिरसा से हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए किसी भी प्रकार की परिवहन संबंधी पूछताछ के लिए सिरसा बस स्टैंड में हेल्पडेस्क बनाया गया है। हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सिरसा बस स्टैंड पर एक से छह नंबर काउंटर आरक्षित किए गए हैं।

संस्थान प्रबंधक रत्नलाल ओवरऑल इंचार्ज होंगे। सीईटी परीक्षा के लिए बस सुविधा हेतु बनाए गए पोर्टल पर उपलब्ध निकटतम पिकअप प्वाइंट अनुसार ये कलस्टर-रूट बनाए गए हैं। अनीत कुमार यादव ने बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए जिला के परीक्षार्थियों और अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए व्यापक स्तर पर परिवहन व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की परीक्षार्थी को असुविधा न हो, इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। कलस्टर अनुसार बसें 25 जुलाई की रात तक अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएगी। फिलहाल 558 बसों की व्यवस्था की गई है, जो परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार बढ़ाई भी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि सिरसा शहर से हिसार के लिए बस स्टैंड सिरसा से बस चलेगी, जो डिंग रोड, भावदीन, कोटली मोड, डिंग रोड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह चार से पांच बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ बजे से सवा नौ बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now