पश्चिम सिंहभूम, 12 मई . पश्चिम सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बासाहातु गांव के युवक मुंडा मंजीत हाईबुरू की रविवार रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने बासा गम्हारिया के पास सड़क किनारे उसका शव देखा और तुरंत पान्ड्राशाली ओपी को सूचना दी.
सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी मृणाल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों के अनुसार मंजीत रविवार शाम दोपाई बाजार की ओर गया था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा. सुबह उसका शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग भयभीत हैं. घटना से बासाहातु और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है.
मानकी मुंडा संघ ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
—————
/ गोविंद पाठक
You may also like
पाकिस्तान विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त आतंकवादी देश, उसकी तबाही जरूरी : गिरिराज सिंह
IPL 2025 : धमाकेदार रही केएल राहुल की वापसी, 2025 में अपना पहला शतक बनाकर विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बने...
कोलकाता हाईकोर्ट में भूमि विवाद पर अद्भुत घटनाक्रम
मदरसे में छात्रा के साथ दरिंदगी: मौलाना पर गंभीर आरोप
कतर: जहां हर तीसरा व्यक्ति करोड़पति और टैक्स मुक्त जीवन