यमुनानगर, 4 मई . भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली से पंचकूला पार्टी कार्यालय में मुलाकात कर संगठनात्मक मार्गदर्शन प्राप्त किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने यमुनानगर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा को उनके जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं दी.
रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी भाजपा सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का निर्णय सराहनीय कार्य है. जातिगत जनगणना के माध्यम से भाजपा सरकार को विभिन्न जातियों की जनसंख्या, शिक्षा, रोजगार और आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकती है, जिससे हम नीतियों को अधिक प्रभावी ढंग से बना सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने भारतीय सेना को पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही करने कि खुली छूट दें दी हैं. अब जो भी कुछ होगा बड़ा ही होगा. पाकिस्तानी सेना के उच्च अधिकारी या तो देश छोड़ चुके हैं या छोड़ने कि तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने भाजपा संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की बराबर की जिम्मेवारी है. चुनावों के समय अपना बूथ मजबूत करना केवल बूथ प्रमुख या शक्ति केंद्र प्रमुख का ही कार्य नहीं होता बल्कि उस क्षेत्र में कार्यरत सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की सामूहिक भागीदारी से ही संभव होता है.मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा हरियाणा सरकार को व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली लगातार भाजपा संगठन को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
नीट परीक्षा : छह परीक्षा केन्द्रों पर तीन हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
पीएम मोदी 'वन नेशन वन इलेक्शन' से देश को सामाजिक, आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं : दिलीप सिंह पटेल
(अपडेट) सूरजपुर रेडक्रॉस समिति की बैठक में कई अहम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
भारतीयता हमारी पहचान है, राष्ट्र हित से बड़ा कोई धर्म नहीं : उपराष्ट्रपति धनखड़
पाकिस्तान सुधरने वाला नही,प्रधानमंत्री मोदी कारवाई करे हम साथ है:औबैसी