–पुलिस ने एक पक्ष के नौ लोगों सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की
हमीरपुर, 11 मई . ग्राम सिजवाही में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर शोभा यात्रा निकालने के दौरान दो पक्षों में विवाद होने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के नौ लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं इस मामले में रविवार को पुलिस अधीक्षक ने सिसोलर थाना प्रभारी कल्पना सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया.
गौरतलब हो कि महाराणा प्रताप जयंती पर शोभायात्रा के आयोजकों ने यात्रा के लिए चार दिन पहले थाना सिसोलर को प्रार्थना पत्र देकर परमिशन मांगी थी, लेकिन सिसोलर थाना प्रभारी ने पत्र में गंभीरता नहीं दिखाई और न ही आयोजकों को कोई सूचना दी. जिससे आयोजक यह समझ बैठे की उन्हें पुलिस से परमिशन मिल गई है. शुक्रवार को उन्होंने कई गावों में महाराणा प्रताप की जयंती पर शोभा यात्रा निकाली और उसी दौरान सिजवाही गांव में बाबा साहब मूर्ति के पास बवाल हो गया.
वहीं रविवार को दोपहर सपा के जिला उपाध्यक्ष विवेक पाल सिजवाही गांव पहुंच पीड़ितों से मिले. उन्होंने कहा कि हमें आपस में लड़ने का समय नहीं है. बाबा साहब हमारे पूज्य हैं तो महाराणा प्रताप भी हम लोगों के आदर्श हैं. देश उनका योगदान और बलिदान भुला नहीं सकता है. हम सभी को अपने महापुरुषों के आदर्शाे पर चलना चाहिए न कि आपस में लड़ें. आज देश पाकिस्तान से आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. उसमें सभी को एकजुट होकर अपने वीर सैनिकों का हौसला बढ़ाएं न कि आपस में लड़ें.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
बिहार: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई चलती बस, दो बारातियों की मौके पर मौत, कई लोग गंभीर रूप से झुलसे
हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब
चोरी के मामले में दाे महिला आराेपित गिरफ्तार
गौतमबुद्ध ने मानवता की आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाया : मायावती
हावड़ा में दो वाहनों से 192 किलोग्राम गांजा बरामद, चार गिरफ्तार