इस्लामाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पड़ोसी देश अफगानिस्तान के साथ तनाव की वजह से सीमा पर व्यापारिक गतिविधियां बंद है. सुरक्षा चिंताओं के चलते पाकिस्तान-अफगान सीमा शुक्रवार को भी सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों के लिए बंद रही. अधिकारियों ने उन दावों को बेबुनियाद बताया कि इस्लामाबाद ने अफगान पारगमन व्यापार के लिए बलोचिस्तान प्रांत में चमन क्रॉसिंग को आंशिक रूप से खोल दिया है. अधिकारियों ने कहा कि पैदल यात्रियों को भी दोनों ओर से सीमा पार करने की अनुमति नहीं है.
डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया, सीमा पिछले 12 दिनों से बंद है. अभी तक पारगमन व्यापार सहित किसी भी व्यावसायिक गतिविधि के लिए सीमा को नहीं खोला गया है. चमन शहर के प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अभी तक इस्लामाबाद के अधिकारियों से सीमा खोलने के बारे में कोई निर्देश नहीं मिले हैं. यह जरूर है कि अफगान शरणार्थियों को सीमित समय पर चमन क्रॉसिंग से स्वदेश भेजा गया.
व्यापारियों को उम्मीद है कि आज इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफगान के अधिकारियों के बीच होने वाली बैठक के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी.
इस बीच, संघीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) ने घोषणा की कि उसके कर्मचारी सीमा चौकियों पर तैनात हैं. आदेश मिलते ही सीमा खोल दी जाएगी. बोर्ड की यह घोषणा अफगानिस्तान से लगी सीमा चौकियों पर ट्रांजिट कार्गो, निर्यात खेप और आयातित सामान से लदे 1,000 से अधिक ट्रकों के खड़े होने की सूचना के बाद आई है.
यह व्यवधान प्रमुख सीमा चौकियों तोरखम, गुलाम खान, खरलाची और अंगूर अड्डा पर 12 अक्टूबर और चमन सीमा पर 15 अक्टूबर से निर्यात और आयात दोनों के लिए सीमा शुल्क निकासी के निलंबन के कारण उत्पन्न हुआ है. एफबीआर की एक आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि सीमा शुल्क चौकियों पर सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.
बताया गया है कि द्विपक्षीय व्यापार के निलंबन से पहले सीमा शुल्क अधिकारियों ने तोरखम, गुलाम खान, खरलाची और अंगूर अड्डा चौकियों पर 363 आयात वाहनों की निकासी की है. इस समय तोरखम में आयात के लिए 23 वाहनों की निकासी लंबित है. इन वाहनों में कपड़े, पेंट, मूंगफली और दालों जैसी वस्तुएं हैं. यही हालत निर्यात की है. 255 वाहन तोरखम टर्मिनल के अंदर खड़े हैं, जबकि लगभग 200 वाहन जमरूद-लांडी कोटल मार्ग पर फंसे हुए हैं. चमन सीमा शुल्क केंद्र पर सीमा शुल्क निकासी कार्य 15 अक्टूबर से निलंबित है. लगभग 495 वाहन तोरखम और चमन में सीमा पार करने के लिए कतार में खड़े हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

'बंगाल में ऐसा होता तो पहाड़ टूट जाता..., TMC ने महाराष्ट्र में डॉक्टर के रेप के बाद आत्महत्या पर BJP पर बोला हमला

कल का मौसम 26 अक्टूबर: बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, जान लीजिए दिल्ली-NCR, यूपी-बिहार का हाल

हाथ में पट्टी, पैर में प्लास्टर... महिला क्रिकेटरों से 'गंदी हरकत' करने वाले अकील की क्या ऐसी हुई ठुकाई कि अक्ल ठिकाने आई!

सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से देखा जेवर एयरपोर्ट, अधिकारियों को दिए निर्देश- 'उद्घाटन से पहले हर काम पूरा हो'

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और World Record, ODI और T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने




