हल्द्वानी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे ने ब्रॉड गेज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सर्वेक्षण को अनुमति दे दी है। इसमें पूर्वी भारत से पीलीभीत और उत्तराखंड जाने वाले मार्गों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों के बीच यात्रा आसान हो जाएगी।
पूर्वोतर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेल मंत्रालय ने हिमालय को तराई में रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए भीरा खीरी-रायबोझा (120 किमी) के मध्य नई लाइन निर्माण व मैलानी-भीरा खोरों (16 किमी) एवं नानपारा-रायनोझा (13 किमी) के आगमान परिवर्तन के लिए सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है।
इस रेलवे लाइन के ब्रॉड गेज होने से दिल्ली सहित देश के पश्चिमी एवं उत्तरी भाग में जाने और पूर्वी भारत से पीलीभीत व उत्तराखंड जाने के लिए भी एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। इससे क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां के वन्य एवं कृषि उत्पादों को विपणन के लिए महानगरों में सीधी ट्रेन की सुविधा से भेजा जा सकेगा।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
इटावा पुलिस ने फर्जी एसडीएम काे साथी समेत किया गिरफ्तार
मुरादाबाद की बिलारी तहसील का लेखपाल पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात, दिल्ली को मिलेगी 600 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता
सकीना इत्तू ने जम्मू-कश्मीर मेडिकल सप्लाईज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कामकाज की समीक्षा की
रांची में अफीम तस्करी में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार