नई दिल्ली, 21 जून (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता आज भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में गुप्ता ने योग को भारतीय ज्ञान परंपरा की एक अमूल्य देन बताते हुए इसे आज के तेज-तर्रार जीवन में मानसिक स्पष्टता, भावनात्मक संतुलन और आध्यात्मिक स्थिरता का साधन बताया।
गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि योग केवल शारीरिक आसनों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन लाने वाली जीवनशैली है। विशेष रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशेवरों के लिए, जो जटिल दायित्वों और उच्च मानसिक दबाव में कार्य करते हैं, योग मानसिक शांति और एकाग्रता बनाए रखने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की भावना यह दर्शाती है कि व्यक्ति की भलाई समाज और पर्यावरण की भलाई से जुड़ी हुई है और योग इस समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है।
गुप्ता ने आईसीएआई की पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार यह संस्था वित्तीय ईमानदारी और व्यावसायिक नैतिकता को बढ़ावा देती है, उसी तरह योग को पेशेवर जीवन में शामिल करना एक संतुलित और जागरूक कार्य संस्कृति का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि लेखा परीक्षा, अनुपालन और रणनीतिक विश्लेषण जैसी जिम्मेदारियों के बीच योग हमें स्थिरता, ध्यान और उद्देश्य के साथ कार्य करने में सहायता करता है। उन्होंने योग और ध्यान को जीवन का अभिन्न अंग बनाने, दैनिक अभ्यास, प्राणायाम और आत्म-चिंतन के माध्यम से शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखने का आग्रह किया।
इस विशेष अवसर पर आईसीएआई के अध्यक्ष चरणजोत सिंह भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
चीनी विदेश मंत्री पहुंचे भारत, द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा
Ganesh Chaturthi 2025: 27 साल बाद सिद्ध योग में गणेश चतुर्थी, अजमेर में 500+ स्थानों पर होगी स्थापना और भव्य उत्सव
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापनाˈ उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
कर्नाटक: विधानसभा में सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और गृह मंत्री पहुंचे
खाने के बाद कितना होना चाहिए आपका ब्लड शुगर? जानिएˈ डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके