नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेंट लुइस में चल रहे ग्रैंड चेस टूर के रैपिड सेक्शन के अंतिम दिन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठे स्थान से चौथे स्थान पर छलांग लगाई।
क्लासिकल चेस के मौजूदा विश्व चैंपियन गुकेश ने बुधवार को अंतिम तीन राउंड में तीनों अमेरिकी खिलाड़ियों का सामना किया। पहले मैच में उन्हें सफेद मोहरों से खेलते हुए लीनियर डोमिंगेज़ के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अगला मुकाबला वेस्ली सो को हराकर जीता और फिर शीर्ष स्थान पर चल रहे फेबियानो करुआना को चौंकाते हुए मात दी। गुकेश के अब 10 अंक हो गए हैं और वह मैक्सिम वाचिए-लाग्रेव (11 अंक), लेवॉन अरोनियन (13 अंक) और करुआना (14 अंक) से पीछे हैं।
सेंट लुइस रैपिड एंड ब्लिट्ज, 2025 ग्रैंड चेस टूर का चौथा चरण है और इस सीजन का अंतिम रैपिड-एंड-ब्लिट्ज इवेंट है। 10 खिलाड़ियों वाला यह टूर्नामेंट रैपिड सेक्शन में सिंगल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है, जिसमें जीत पर 2 अंक और ड्रॉ पर 1 अंक मिलते हैं। नौ राउंड के बाद ब्लिट्ज सेक्शन खेला जाएगा, जो डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में होगा और इसमें जीत पर 1 अंक तथा ड्रॉ पर 0.5 अंक दिए जाएंगे। दोनों प्रारूपों में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाला खिलाड़ी चैंपियन बनेगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी पति नेˈ पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
गुड़: एक मीठा और स्वास्थ्यवर्धक विकल्प
सिर्फ लव या अरेंज नहीं! हिंदू धर्म में होतीˈ हैं 8 तरह की शादियां 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
एक कामकाजी महिला के घर का ए सी खराबˈ हो गया । उसने मेकैनिक को फोन किया…
दवाएं छोड़ दीजिए लिवर को फिर से ताकतवर बनानेˈ का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे