जबलपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । शासकीय एवं अशासकीय बालगृहों के बच्चों की प्रतिभा को मंच पर अवसर प्रदान करने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल कल्याण समिति के सहयोग से शुक्रवार शाम को भंवरताल के समीप स्थित संस्कृति थिएटर में एक दिवसीय मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
महोत्सव में जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, मंडला एवं कटनी तथा शहडोल संभाग के अनूपपुर सहित कुल सात जिलों के बारह बालगृहों के लगभग दो सौ बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर लंबी कूद, ऊंची कूद, कैरम, शतरंज, दौड़, एकल गायन, नाटक, काव्यपाठ एवं एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। नोडल अधिकारी माधुरी रजक ने महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी।
महोत्सव में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनीष व्यास, सदस्य नीतू पाण्डेय, सीमा सिंह चौहान, मेघा पवार, जितेंद्र श्रीवास्तव, सहायक संचालक संभागीय बाल भवन जबलपुर शिवानी मौर्य, अधीक्षक शासकीय बाल गृह जबलपुर प्रीति साहू, साहित्यकार गिरीश बिल्लौरे मुकुल, गीत पराग की सम्पादक डॉ. गीता गीत, मोहिनी मोघे, शिप्रा सुल्लेरे, देवेंद्र यादव एवं सोमनाथ सोनी का योगदान अहम रहा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
'इस्लामी प्रथा DAWAH के जरिए 2050 तक भारत का इस्लामीकरण' पाकिस्तान का यूपी धर्मांतरण कांड में बड़ा हाथ
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को मिला प्रतिष्ठित संसद रत्न अवार्ड
परिवहन निरीक्षक निकला करोड़ों का मालिक: एसीबी की सर्च में हुआ चल-अचल संपत्तियों का खुलासा
जयपुर में होगा इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ़ म्यूज़िक का आगाज
लडकियों के अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल करने वाले आरोपी को भेजा जेल