हुगली, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर में दशमी की सुबह सड़क किनारे झाड़ियों से एक अज्ञात युवती का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ. शव के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती की मौत दुर्घटना में हुई या हत्या की गई. हालांकि पुलिस की प्रारंभिक आशंका है कि Road Accident में युवती की मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अशोकनगर पांच नंबर मोड़ इलाके के जेसोर रोड के पास स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में शव देखा. तुरंत पुलिस को खबर दी गई. मृत युवती की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय निवासी शिप्रा दे ने कहा कि सुबह करीब साढ़े छह जे एक महिला ने सबसे पहले शव देखा. शोर सुनकर हम सभी पहुंचे. देखा, युवती का शव रक्तरंजित पड़ा है, चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. फिर पुलिस को खबर दी गई. पुलिस आकर शव को लेकर गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों से पूछताछ और घटनास्थल की स्थिति देखकर प्रारंभिक अनुमान है कि युवती की मौत Road Accident में हुई होगी. हालांकि जांच अधिकारी अन्य सभी पहलुओं को भी खंगाल रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
Operation Sindoor: 'पाकिस्तान के 4 से 5 F-16 विमान मार गिराए', एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने फिर किया ये खुलासा
बांग्लादेश की अख्तर ने दिलाई भुवनेश्वर कुमार की याद, World Cup में बवाल इनस्विंगर डालकर पाकिस्तानियों के उड़ाए होश; देखें VIDEO
भारत में लॉन्च हुई Citroen Aircross X, कीमत 8.29 लाख रुपए से शुरू
UP News : हिंसा के बाद संभल के हिंदूपुरा खेड़ा में खुली नई पुलिस चौकी, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा
मखाना का जादू: सिर्फ एक कप से पाएं ऊर्जा और सेहत के सुपर फायदे