कोलकाता, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । कूड़े के ढेर पर तड़प रही एक नवजात बच्ची को बुधवार सुबह एक ई-रिक्शा चालक ने मौत के मुंह से बचा लिया। घटना हावड़ा के बाली इलाके के पंचानंतला में, विवेकानंद सेतु के नीचे स्थित कचरा डंप के पास हुई।
ई-रिक्शा चालक चंदन मल्लिक रोज की तरह अपने वाहन से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि कूड़े के बीच एक नवजात बच्ची पड़ी है। बच्ची का शरीर गंदगी और कीड़ों से घिरा था, मानो वह कई घंटे से वहां बेसहारा पड़ी हो। चंदन मल्लिक ने कुछ राहगीरों की मदद से बच्ची को तुरंत नजदीकी निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि लगभग तीन से चार घंटे से बच्ची वहां पड़ी थी। कीड़े लग चुके थे। हमने बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया। जिसने भी यह किया है, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मासूम को वहां किसने छोड़ा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
भारत यात्रा पर ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख, हिंद-प्रशांत में रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी मजबूती
राहुल गांधी ने उठाया वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा, कहा- महाराष्ट्र में 40 लाख संदिग्ध वोटर
डोनाल्ड ट्रंप को देश के सांसदों की दो टूक, 'भारत न झुकेगा, न डरेगा, न रुकेगा'
स्मृति शेष: जब 'ठाकुर सज्जन सिंह' की मदद के लिए सीएम योगी ने बढ़ाया हाथ, जानें अनुपम श्याम का सफर खास
वेतन संशोधन के लिए 8th Pay Commission की अधिसूचना जल्द आने की उम्मीद, यहां जानें सबकुछ