मुरादाबाद, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष सिंह का चयन बीते दिनों 6वीं कैडेट एशियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए भारतीय ताइक्वांडो टीम में हुआ था। यह प्रतियोगिता 24 से 29 जुलाई तक मलेशिया के कुचिंग शहर में आयोजित होगी।
आशीष सिंह साेमवार का मलेशिया के लिए रवाना हुआ। इस दाैरान जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व कोच शाहवेज़ अली के साथ पदाधिकारी डॉ़ जी कुमार, डॉ़ विनोद कुमार, डॉ़ अजय शर्मा, डॉ़ गरिमा शर्मा, केशव थापा, सुमित शर्मा, शोभित भारद्वाज, अरविंद सिंह, संदीप कुमार, अर्जुन थापा आदि ने आशीष काे रवाना हाेने के दाैरान शुभकामनाएं दी।
जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व कोच शाहवेज़ अली ने बताया कि आशीष सिंह ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। जिसके आधार पर 22 जून से 24 जून तक जालंधर कैंट में स्थित लवली प्रोविजनल यूनिवर्सिटी में 6वीं कैडेट एशियन ताइक्वांडो सिलेक्शन ट्रायल कराए गए। ट्रायल में स्वर्ण पदक विजेता को भारतीय टीम में चयनित किया गया। उन्हाेंने बताया कि आशीष सिंह पिछले पांच वर्षों से आरएसडी एकेडमी में संचालित साईं ताइक्वांडो एकेडमी में अभ्यास कर रहा है और मेरे नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।
———-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
योगी सरकार निरंतर यूपी के 948 विरासत वृक्षों को संवार रही
ढाेल-नगाड़ों से गूंजा गड़बड़ा धाम
'सर, मेरा दादा भी मुझे गलत तरीके से छूता है' – पांचवीं कक्षा की छात्रा के बयान से स्तब्ध हुई पुलिस
यूपी डिप्टी सीएम को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत
(अपडेट) भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, कार्यक्रम में पहुंचे सीएम, मंत्री और सांसद