Next Story
Newszop

हिसार : स्कूल में शिक्षक की हत्या, बेहद शर्मनाक : सातरोडिय़ा

Send Push

छात्रों का अपराध अक्षम्य, फांसी की सजा मिले हिसार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । एमआईएस पोर्टल पंजीकृत प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा सातरोडिय़ा ने बास बादशाहपुर गांव के करतार मेमोरिन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक एवं स्कूल प्रिंसिपल जगबीर सिंह की उसी स्कूल में पढऩे वाले दो छात्रों द्वारा चाकू घोंप कर हत्या करने को निदंनीय, शर्मनाक घटना बताते हुए इस पर भारी रोष जताया।अनिल शर्मा ने इस घटना में प्रिंसिपल जगबीर सिंह की मृत्यु पर दु:ख जताते हुए शुक्रवार काे कहा कि कल एक स्कूल संचालक की छात्रों द्वारा हत्या कर दी गई लेकिन सरकार खामोश है। उन्होंने हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से सवाल करते हुए पूछा कि यदि यही घटना स्कूल में किसी छात्र के साथ हो जाती, क्या तब भी सरकार ऐसे ही खामोश रहती। जाने अनजाने में जब किसी स्कूल बस से दुर्घटना हो जाती है तब सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारी सबसे पहले स्कूल संचालक पर कार्रवाई करते हैं, जबकि वह घटनास्थल पर मौजूद भी नहीं होता, लेकिन आज इसे एक सामान्य हत्या के रूप में लेते हुए सभी चुप हैं जबकि यह एक संगीन और बड़ी घटना है।अनिल शर्मा सातरोडिय़ा ने कहा कि इस घटना ने सभी स्कूल संचालकों एवं शिक्षकों को सदमे में डाल दिया है। इन छात्रों का अपराध अक्षम्य है इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि इन दोनों छात्रों पर मुकदमा दर्ज करते हुए इन्हें फांसी की सजा दिलवाई जाए ताकि वह समाज में एक सबक बने। इन्हें ही नहीं बल्कि इनके माता-पिता को भी गिरफ्तार किया जाए ताकि स्कूल संचालक जगबीर सिंह के परिवार को न्याय मिल सके।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now