गुवाहाटी, 28 मई . बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) की सभी 40 परिषद सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव लड़ेगी. पार्टी किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी, खासकर उदालगुड़ी जिले की 10 परिषद सीटों को लेकर भाजपा का रुख पूरी तरह सख्त है.
यह घोषणा उदालगुड़ी के विष्णु राभा कृति संघ में आयोजित भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन और एक बड़ी जनसभा के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने की. उन्होंने दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आगामी बीटीआर चुनाव के लिए बिगुल फूंका. सैकिया ने साफ किया कि भाजपा सभी 40 परिषद क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी और सभी कार्यकर्ताओं से दिन-रात मेहनत करने का आह्वान किया.
इस कार्यक्रम में असम सरकार के कैबिनेट मंत्री और उदालगुड़ी जिला प्रभारी मंत्री पीयूष हजारिका, विधायक दिगंत कलिता, भाजपा के प्रदेश महासचिव पल्लव लोचन दास, बीटीआर के कार्यकारी सदस्य दिगंत बरुवा, जिला और मंडल अध्यक्षों सहित कई नेता मौजूद रहे.
इस दौरान यूपीपीएल (यूपीपीएल) के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. इनमें सीडब्ल्यूसी सदस्य नंद बोडो और विधायक गोविंद चंद्र बसुमतारी के रिश्तेदार मार्टिन बसुमतारी सहित 1500 से अधिक जमीनी स्तर के नेता शामिल थे. मंत्री पीयूष हजारिका ने सभी नए सदस्यों से भाजपा को और मजबूत बनाने के लिए ईमानदारी से काम करने का आग्रह किया.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
एक-दूसरे को 'एलिमिनेट' करने उतरेंगे मुंबई और गुजरात (प्रीव्यू)
थलाइवा के अज़ीज़ दोस्त और अनुभवी कलाकार का निधन, रजनीकांत हुए गमगीन
दिल्ली में रह रहे 900 अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजा जाएगा : क्राइम ब्रांच
PBKS vs RCB क्वालीफायर-1: पंजाब किंग्स को झटके पर झटका, पावरप्ले में टॉप-ऑर्डर बुरी तरह ध्वस्त
बांग्लादेशी आम ने पहली बार चीनी बाजार में प्रवेश किया