Next Story
Newszop

सोनीपत:गौशाला का शिलान्यास कर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की घोषणाएं

Send Push

सोनीपत, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन

मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने जींद रोड बाईपास पर श्री कृष्ण आदर्श गौशाला का शिलान्यास

किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में भी हमें गौमाता को नहीं भूलना

चाहिए। उन्होंने मंत्री कोटे से गुरुवार को गौशाला निर्माण हेतु 21 लाख रुपये देने

की घोषणा की।

डॉ. शर्मा ने कहा कि बचपन से ही उनके संस्कारों में गौसेवा

रही है और आज भी वे उसी भावना से प्रेरित होकर कार्य करते हैं। उन्होंने जनता से अपील

की कि केवल सरकार ही नहीं, समाज को भी आगे आकर गौसेवा में योगदान देना चाहिए। तभी गौमाता

सड़कों की बजाय घरों और गौशालाओं में रहेंगी।

मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गौशालाओं को आत्मनिर्भर

बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। बिजली दर 8 रुपये से घटाकर 2 रुपये प्रति

यूनिट की गई है। पिछली सरकारों के मुकाबले बजट भी 2 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये

कर दिया गया है। सौलर प्लांट लगाने पर सरकार 90 प्रतिशत अनुदान दे रही है।

उन्होंने गाय के दूध को स्वास्थ्यवर्धक और गोबर-मूत्र को प्राकृतिक

खेती के लिए वरदान बताया। उन्होंने किसानों से रासायनिक खेती छोड़ प्राकृतिक खेती अपनाने

की अपील की ताकि भावी पीढ़ी स्वस्थ रह सके। इस अवसर पर डॉ. रीटा शर्मा सहित कई समाजसेवी,

पार्षद और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गौसेवा और स्वदेशी खेती को बढ़ावा

देने की अपील की गई।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now