धमतरी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड स्थित माडल गांव करेली छोटी को योजनाबद्ध तरीका से बनाने कलेक्टर अबिनाश मिश्रा द्वारा पहल की जा रही है। कलेक्टर मिश्रा के निर्देश पर गांव में स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी भूमि का सर्वेक्षण कार्य किया गया, जिसकी अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, तहसीलदार मगरलोड, सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि, आरआई, पटवारी, सचिव तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में समीक्षा की गई।
कलेक्टर द्वारा पूर्व में कराए गए सर्वेक्षण के आधार पर आबादी पट्टा प्राप्त कर चुके ग्रामीणों को अब स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही गांव को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित कर माडल गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें सड़क, बिजली, पेयजल, ड्रेनेज जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
करेली छोटी गांव की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह गांव भिलाई शहर की तर्ज पर सेक्टर सिस्टम के अनुसार बसाया गया है। गांव में 40 फीट चौड़ी सड़कें, 20 फीट की नालियां, सुनियोजित ड्रेनेज सिस्टम, स्कूल, मंदिर, खेल मैदान, राशन दुकान और श्मशान घाट जैसी सभी सुविधाएं एक मास्टर प्लान के अंतर्गत पहले ही निर्मित की जा चुकी हैं। यह अनोखी पहल गांव के पूर्वज मालगुजार दाऊ पवन कल्याण की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिन्होंने 1952 में गांव को बाढ़ की समस्या से बचाने के लिए 36 एकड़ क्षेत्र में पुनः बसाने का निर्णय लिया था। वर्ष 1953 में उन्होंने राजधानी भोपाल से इंजीनियर बुलाकर गांव का मास्टर प्लान तैयार कराया और बसाहट शुरू करवाई।
गांव में हर परिवार को बेटों के हिसाब से प्लाट आबंटन किया गया। गांव के विकास और आपातकालीन जरूरतों के लिए एक समिति गठित की गई, जो अब तक सक्रिय है। समिति द्वारा अंतिम संस्कार से लेकर सड़क मरम्मत, विद्युत व्यवस्था और अन्य आवश्यक कार्यों का खर्च वहन किया जाता है। गांव की समिति में आज भी 36 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है। विशेष बात यह है कि गांव में अपराध की दर शून्य है। विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय ही अंतिम माना जाता है, जिसके चलते थाने में आज तक गांव से जुड़ी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। कलेक्टर ने गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां छोटे उद्योगों की स्थापना की योजना की भी घोषणा की है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?