कोलकाता, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । बंगाल से झारखंड की ओर बढ़ते निम्नचाप के असर से बुधवार तड़के कोलकाता और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई । अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार यह निम्नचाप धीरे-धीरे कमजोर हो रही है लेकिन इसका असर अब भी मैदानी पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है । आज बुधवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है ।
बुधवार दोपहर बाद से निम्नचाप का असर घटते हुए देखा जाएगा,पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर उत्तर और दक्षिण 24 परगना,बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है तथा तेज हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है ।गुरुवार से रविवार तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी लेकिन आने वाले सोमवार 21 जुलाई को भी कुछ इलाकों में बिखरी बारिश की आशंका है ।
उत्तर बंगाल में बुधवार को सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दार्जिलिंग कालिम्पोंग अलीपुरद्वार जलपाईगुड़ी और उत्तर दिनाजपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को बारिश थोड़ी घटेगी लेकिन उमस बढ़ेगी।
कोलकाता में बुधवार सुबह डेढ़ घंटे में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई एवं दक्षिण कोलकाता और उपनगरीय क्षेत्रों में बारिश ज्यादा हुई जबकि उत्तर कोलकाता में 25 मिमी बारिश हुई। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदे˚
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश˚
पत्नी ने पति को बेहोश कर किया क्रूर हमला, मामला दर्ज
Aaj Ka Panchang : शुक्रवार को ग्रह-नक्षत्रों का संयोग लाया खास मुहूर्त, लीक्ड फुटेज में जानें 18 जुलाई को कौन सा समय रहेगा सबसे शुभ ?
आशिक संग कमरे में थी 4 बच्चों की मां, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, घर से मिलीं शक्तिवर्धक दवाएं˚