मीरजापुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. बुधवार तड़के से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन-पूजन में लीन रही. अनुमान है कि ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दिनभर में मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया.
सुबह मंगला आरती के बाद मां का कपाट खुलते ही दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हुआ, जो देर रात तक निरंतर चलता रहा. श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आकर जयकारों के साथ मां के दरबार में मत्था टेकते रहे. गर्भगृह व झांकी दोनों स्थानों पर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. सुबह से ही अखाड़ा घाट, पक्का घाट और दीवान घाट सहित गंगा के प्रमुख तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया और फिर मंदिर की ओर रुख किया. श्रद्धालु नारियल, चुनरी, माला, फूल और प्रसाद लेकर लंबी कतारों में खड़े होकर मां के दर्शन की प्रतीक्षा करते रहे.
दर्शन के बाद भक्तों ने त्रिकोण परिक्रमा पथ पर स्थित मां काली और अष्टभुजा देवी के दर्शन भी किए. दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं ने धाम की गलियों में सजी दुकानों से प्रसाद और धार्मिक सामग्री की खरीदारी की. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने स्वयं विंध्य क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी और हर प्रमुख स्थान पर पुलिस बल की तैनाती रही.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

PoK में सीक्रेट सम्मेलन, पाकिस्तान की BAT तैनात, जम्मू-कश्मीर में बड़े फिदाइन हमले की फिराक में लश्कर और जैश आतंकी!

'हीरो एक्ट्रेस की जिप खोलता है', रवीना टंडन ने बताया क्यों ठुकराईं 2 बड़ी फिल्में, दूसरी हीरोइनों की चमकी किस्मत

कोई वोट चोरी नहीं... जिन महिलाओं के वोटर आईडी पर लगी ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर, उन्होंने बताया पूरा मामला

वर्ल्ड कप जीतने पर की फायरिंग, टोका तो माथे पर मार दी गोली, दिल्ली में सनसनीखेज वारदात

दिल्ली में सर्द हवाएं...निकाल लें गर्म कपड़े, नहीं तो लग जाएगी ठंड





