मीरजापुर, 11 मई . विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अरगजा पाण्डेयपुर पहाड़ी इलाके में बीते दिनों मामूली विवाद में एक युवक ने साढ़ू की पत्थर मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया.
दो मई की रात ग्राम अरगजा पाण्डेयपुर पहाड़ी निवासी सुभाष मुसहर और उसके साढ़ू राजू मुसहर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. सुभाष ने गुस्से में आकर पत्थर उठाकर राजू के सिर पर मार दिया, जिससे वह घायल हाे गया. आराेपित माैके से फरार हाे गया. सूचना पर विन्ध्याचल पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर घायल राजू को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं. राजू की पत्नी सरोजा की तहरीर पर विन्ध्याचल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. रविवार को थाना विन्ध्याचल पुलिस ने देवरहवा बाबा तिराहा के पास से आरोपी सुभाष मुसहर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सुभाष ने अपराध स्वीकार कर किया. पुलिस को उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद हुआ.
पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.————-
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
एयर मार्शल ने किया खुलासा - पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित परमाणु संयंत्र को भारत ने नहीं बनाया निशाना
शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड उछाल: सेंसेक्स 3000 अंक भागा, निवेशकों की संपत्ति 16.11 लाख करोड़ बढ़ी
सोने-चांदी में भारी गिरावट, जानें क्या है कारण?
वर्शिप खन्ना ने किया खुलासा, 'पति ब्रह्मचारी' के लिए घटाया चार किलो वजन
बांग्लादेश के प्रख्यात लेखक ने की मोहम्मद यूनुस की आलोचना