भागलपुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी गांव में गुरुवार को एक तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई।
मृतक कैलाश कुमार पिता डब्लू यादव मिरहट्टी गांव के रहनेवाला बताया जा रहा है। वहीं मृतक बच्चे के पिता डब्लू यादव ने बताया कि दोपहर दो बजे के लगभग हमारे पुत्र कैलाश कुमार उम्र 16 वर्ष भैंस निकालने चुटिया तालाब गया था। तभी गहरे पानी में चले जाने पर वह डूब गय। गांव के ही एक बच्चे द्वारा सूचना देने पर बच्चे को पानी से निकाला गया। लेकिन तब-तक बच्चे की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।
मौके पर मौजूद मिरहट्टी मुखिया अशोक यादव ने घटना दुःखद बताते हुए परिजन को सरकारी सहायता दिलाने की बात कही। इस घटना से पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल केˈ टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक
दुष्ट पति में पाएं जाते हैं ये लक्षण कहींˈ आपका भी पति तो नहीं करता है आपके साथ ये सब
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख रहाˈ था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है येˈ बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगाˈ लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले