अयोध्या, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे और एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी को लेकर लगाए गए आरोप पर कहा, यह आरोप मैंने पहले ही लगाया था, उस समय ना तो राहुल गांधी बोले और ना ही कांग्रेस, दिल्ली का चुनाव और देश का चुनाव दोनों अवैध घोषित किए जाएं। जिस-जिस राज्य में चुनाव के दौरान गड़बड़ी हुई थी उसे भी अवैध घोषित किया जाए।
उन्होंने आरोप लगाया, दिल्ली चुनाव के दौरान छोटे-छोटे घरों में 25, 30, 35 वोट बनाए गए थे, हमने प्रमाण भी दिया था, एक केंद्रीय मंत्री के घर के अंदर 33 वोट बनाए गए थे, दिल्ली का चुनाव घोटाला करके जीता गया था। 42000 वोट केवल अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र से काटे गए थे। अब तो चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं, हम लोग रैली सभा मीटिंग संगठन बनाने का काम करते हैं ,भाजपा दूसरे काम में लगी रहती है।
बिहार चुनाव पर संजय सिंह ने कहा, बिहार में कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। 40 मरे हुए लोगों का एक बूथ में वोट बनाया गया। बीएलओ खुद बैठकर लोगों के फॉर्म भर रहे हैं, दस्तखत कर रहे हैं। बिहार में 65 लाख वोट काट दिए गए। बिहार में अब चुनाव का कोई मतलब नहीं ।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
Panic Attack : पैनिक अटैक क्यों होता है और इसे तुरंत कैसे रोका जाए? जानें साइकेट्रिस्ट की राय
ग़ज़ा सिटी पर 'क़ब्ज़े' की इसराइली योजना पर इन पांच मुस्लिम देशों की चेतावनी
Jokes: स्कूल में एक दिन टीचर संजू से :-तुम बड़े होकर क्या बनोगे? संजू :- मेम मै बड़ा होकर CA बनूँगा, पढ़ें आगे..
रक्षा बंधन हमारे समस्त समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रतीक है: परितोष
कुलगाम में मुठभेड़ 9वें दिन भी जारी, रातभर हुई गोलीबारी में 4 सुरक्षाकर्मी घायल