लातेहार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र हेबना ग्राम में मंगलवार को डोभानुमा गड्डा में डूबने से एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अंकित कुमार (4) घर से आंगनवाड़ी केंद्र जा रहा था। जहां रास्ते में पैर फिसलने की वजह से डोभा नुमा गढ़े में जा गिरा। जब दोपहर तक बच्चा अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जहां बच्चे का चप्पल डोभा के ऊपर पाया गया। वहीं शव भी तैरते हुआ पाया गया। इसके बाद परिजनों ने डोभा में से बच्चे का शव बाहर निकाला। परिजनों ने बच्चा को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, परंतु जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।परिजनों के अनुसार इलाके में पिछले एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे डोभानुमा गड्ढ़े में लबालब पानी भरा हुआ था। इस वजह से डोभा दिखाई नहीं पड़ता है।
घटना को लेकर बालूमाथ अंचलाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि घटना में पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
शिक्षक या शिकारी? 40 साल की महिला टीचर और 16 वर्षीय छात्र का रिश्ता – POCSO के तहत केस, समाज में उठा विश्वास का संकट
झारखंड में मुहर्रम पर बजाया डीजे तो नाप दिए जाएंगे, DGP अनुराग गुप्ता ने दे दिया बड़ा ऑर्डर
24 घंटे में पलट गई अमीरों की दुनिया! बेजोस तीसरे नंबर पर खिसके, जकरबर्ग की कुर्सी भी खतरे में
पुलकित ने पत्नी कृति खरबंदा के नुस्खों से चमकाई त्वचा, शेयर की मजेदार तस्वीर
धामी सरकार ने काशीपुर में अवैध कब्जे की नीयत से बनी मजारों पर चलाया बुलडोजर, 5 संरचनाएं ढहाई