-स्वतंत्रता संग, सोनीपत में गूंजा देशभक्ति का अलाप
-79वें
स्वतंत्रता दिवस पर पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने ध्वजारोहण किया
सोनीपत, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सहकारिता, जेल, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद
शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कहा कि यह दिन हमें उन अनगिनत बलिदानों
की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। यह
केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संकल्प है। आज हमें अपने
राष्ट्र की प्रगति, एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहना होगा।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे अपने अधिकारों
के साथ कर्तव्यों का भी पालन करें, क्योंकि राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब नागरिक जिम्मेदार
होंगे। डॉ. शर्मा ने कहा कि भारत आज विश्व में नई ऊंचाइयों को छू रहा है और इसमें हर
नागरिक की भूमिका अहम है। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए सभी से अपील की कि वे देश
की सेवा में ईमानदारी, निष्ठा और परिश्रम से योगदान दें। यही सच्ची देशभक्ति है।
सोनीपत में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज्बे
के साथ मनाया जा रहा है। जिला, उपमंडल और गांव स्तर तक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं,
जिनमें प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी दिखी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन, गोहाना रोड पर आयोजित किया गया, जहां हरियाणा के
सहकारिता, जेल, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में
ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि
अर्पित करने से हुई। ध्वजारोहण के
साथ राष्ट्रगान गूंज उठा। इसके बाद परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट और रंगारंग सांस्कृतिक
कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल
थी।
उपमंडल स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। गोहाना
में विधायक कृष्णा गहलावत, गन्नौर में विधायक देवेंद्र कादियान और खरखौदा में विधायक
पवन ने ध्वजारोहण किया। इन कार्यक्रमों में स्थानीय प्रशासन, गणमान्य लोग और स्कूली
बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समारोह के लिए यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए। गोहाना
रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश रोका गया और दिल्ली में भी भारी वाहनों की एंट्री बंद
रही। ट्रैफिक थाना प्रभारी देशराज के अनुसार, 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक रूट डायवर्जन
लागू रहा और पार्किंग स्थलों का निर्धारण कर हजारों वाहनों को नियंत्रित किया गया।
सुरक्षा के लिए शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया
गया। सैकड़ों पुलिसकर्मी और अधिकारी व्यवस्था में लगे रहे। इस अवसर पर मंत्री डॉ. शर्मा
ने अपने संबोधन में देशभक्ति, एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया तथा सभी से देश
की सेवा में ईमानदारी और परिश्रम से योगदान करने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
ट्रंप-पुतिन की मुलाक़ात से पहले भी रूस-यूक्रेन कर रहे हैं एक दूसरे पर हमले
Krishna Janmashtami 2025: आज या कल, कब है असली जन्माष्टमी? जानिए सारी डिटेल्स!
सिरसा: भारत की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का प्रयास करने वालों को जवानों ने दिया करार जवाब: बराला
शौच के समय करें ये वाला छोटा सा कामˈ खुद कहोगे “आज तो पेट एकदम साफ”
झज्जर में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बिखेरा देशभक्ति का रंग