—मेले में दमा के मरीजों ने भेला के फल का जूस पिया,महिलाओं ने घरेलू सामान खरीदा
वाराणसी,21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh की धार्मिक नगरी वाराणसी के मंड़ुवाडीह इलाके के मांडवी तालाब के पश्चिमी क्षेत्र में लगे भेला के मेला में आसपास के ग्रामीण महिलाओं और दमा के रोगियों की भीड़ उमड़ पड़ी. दीपावली की देर रात से लगे मेले में मंगलवार को दोपहर तक रौनक बनी रही. मेले में लोगों ने मीरजापुर, प्रतापगढ़ और आसपास के घने जंगलो में मिलने वाले जंगली फल भेला और कैथ की जमकर खरीददारी की. लोगों ने मेले में भेला के फल से निकलने वाले रस का सेवन किया.
क्षेत्र के पुरनिए बताते हैं कि मंड़ुवाडीह के इस प्राचीनतम मेले में दमा मरीज आते है. वे भेला फल का जूस पीते हैं. इससे दमा, अस्थमा के अलावा गठिया रोग में भी आराम मिलता है. मंड़ुवाडीह के दुकानदार पप्पू सोनकर,अजय मौर्य और विशाल बताते है कि भेला फल का रस निकालने के पहले उबाला जाता है. फिर इसे दमा के मरीज को पिलाने के पूर्व उसके मुंह के अंदर गाय के दूध से बने देशी घी का लेप भली-भांति लगाया जाता है. इसके बाद ही मरीज को एक चम्मच रस पिलाया जाता है. कुछ दिन तक इस फल के रस को इसी प्रकार लेने से दमा और अस्थमा में राहत मिलता है. क्षेत्र के कैलाश जायसवाल बताते हैं कि मेले में ज्यादातर लोग जंगली फल भेला और कैथ खरीदने ही आते है. महिलाएं घर का जरूरी सामान बांस की टोकरी,सूप, चलनी, चौका-बेलन,बच्चों के लिए खिलौने और अन्य जरूरी सामान खरीदती हैं. बताते चले, जंगली कैथ फल या कैथा पेट की समस्याओं के लिए भी काफी लाभकारी माना जाता है. इसके सेवन से पाचन बेहतर होता है, जिससे पेट दर्द, अपच और अल्सर जैसी समस्याओं से निजात पाने में मदद मिलती है. इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है. कैथा ज्यादा पक जाने पर इसका स्वाद मीठा लगता है जिसे फल के रूप में भी खा सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Punjab News: काम कर गया भगवंत मान सरकार का प्लान, पंजाब के किसान अब नहीं जला रहे पराली
आम आदमी की उड़ान के 9 साल
आगरा के बटेश्वर मेले में पहुंचे शानदार घोड़े, कीमत ऐसी कि लग्जरी गाड़ियां भी फीकी
ट्रकवाले ने जान पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4` साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान
Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में 4 'C' फैक्टर...जो गठबंधन रहा हावी, वही जीतेगा बाजी