मुरादाबाद, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद की ट्रैप टीम ने गुरुवार को मुरादाबाद जनपद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र स्थित कार्यालय विद्युत वितरण उपखंड जीआईसी मुगलपुरा से विद्युत विभाग में संविदा कर्मी पेट्रोलमैन को ₹5500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। वहीं रिश्वत मांगने का दूसरा आरोपित संप्रति लिपिक अभी फरार हैं। आरोप है कि आरोपित ने शिकायतकर्ता से 2 किलोवाट का घरेलू बिजली कनेक्शन देने और मीटर जल्दी लगवाने के एवज में रिश्वत ली थी।
एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद के इंस्पेक्टर व ट्रैप टीम प्रभारी मौ इश्तियाक ने बताया कि थाना मुगलपुरा क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद निवासी अफजल हुसैन पुत्र अनवर हुसैन ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया था कि कार्यालय विद्युत वितरण उपखंड जीआईसी मुगलपुरा में संप्रति लिपिक राजीव सैनी और मझोला क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर निवासी पेट्रोलमैन संविदाकर्मी अंकुश शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा ने प्रार्थी के घर पर 2 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन लगवाने के लिए दिए गए आवेदन पर कनेक्शन देने और मीटर जल्दी लगवाने के एवज में ₹5500 मांगे थे।
इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया और गुरुवार को शिकायतकर्ता अफजल हुसैन को थाना क्षेत्र मुगलपुरा बिजली घर के पास बुलाकर ₹5,500 के रंग लगे नोट दिए। इसके बाद अफजल ने कार्यालय विद्युत वितरण उपखंड जीआईसी पहुंचा और आरोपित पेट्रोलमैन संविदा कर्मी अंकुर शर्मा को एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए ₹5500 रिश्वत के रूप में दे दिए, तभी एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ आरोपित पेट्रोलमैन को गिरफ्तार लिया और थाना मुगलपुरा ले आई।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
लापता युवक का शव गंग नहर के मोहम्मदपुर झाल में मिला
हरित ऊर्जा को प्रतिबद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए मप्र बन रहा आकर्षण का केन्द्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मूक बधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
RTI Portal- क्या RTI पोर्ट का सर्वर डाउन हैं, तो अपने सवालों का जवाब यहां से पाएं
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपायˈˈ ऐसे करें इसक उपयोग