New Delhi, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran). होंडा कार्स इंडिया ने अपने भविष्य की योजनाओं से पर्दा उठाते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के नए युग की शुरुआत कर दी है. इस साल जनवरी में लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2024) में कंपनी ने दो शानदार प्रोटोटाइप — Honda 0 Saloon और Honda 0 SUV — पेश किए थे. ये दोनों मॉडल कंपनी के नए Asimo Operating System पर आधारित हैं और भविष्य के लिए होंडा की इलेक्ट्रिक विजन को दर्शाते हैं.
ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, Honda 0 सीरीज SUV अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने पहले ही पुष्टि की थी कि इन मॉडलों को 2026 तक प्रोडक्शन में लाया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि 0 सीरीज SUV को भारत में पूरी तरह से बनी हुई यूनिट (CBU) के रूप में आयात किया जाएगा. होंडा अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में कंपनी Indian बाजार में अपने Made-in-India और CBU दोनों मॉडल पेश करेगी. हालांकि उन्होंने आगे की जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया.
Honda 0 सीरीज: डिजाइन और कॉन्सेप्ट
0 सीरीज, होंडा की नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एक फैमिली है, जिसकी जड़ें CES 2024 में प्रदर्शित Saloon और Space-Hub कॉन्सेप्ट में हैं. इनका डिजाइन “Thin, Light और Wise” फिलॉसफी पर आधारित है. होंडा ने पुष्टि की है कि सेडान इस सीरीज का फ्लैगशिप मॉडल होगा, जबकि SUV इसका प्रोडक्शन में आने वाला पहला मॉडल बनेगा.
SUV का डिजाइन बेहद यूनिक और भविष्यवादी है — इसमें ब्लॉकी बॉडी, सीधी विंडस्क्रीन और लगभग MPV जैसी रियर प्रोफाइल दी गई है. SUV आकार में सेडान से थोड़ी छोटी होगी. इसका इंटीरियर कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही रहेगा, जिससे केबिन में अधिक जगह मिल सकेगी. हालांकि इसका अनोखा डिजाइन सभी उपभोक्ताओं को पसंद आए, यह जरूरी नहीं है, क्योंकि Indian बाजार पारंपरिक स्टाइलिंग को ज्यादा तवज्जो देता है.
रेंज, बैटरी और परफॉर्मेंस
होंडा 0 सीरीज को एक बिल्कुल नए EV प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 0 SUV में 80-90 kWh का NMC बैटरी पैक दिया जाएगा, जो होंडा के मौजूदा मॉडलों की तुलना में 6% पतला होगा. इससे केबिन स्पेस और अधिक बढ़ जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह SUV एक बार चार्ज पर करीब 482 किलोमीटर की रेंज देगी.
कुछ ग्लोबल मार्केट्स में होंडा इस SUV को 100 kWh बैटरी पैक के साथ भी पेश कर सकती है. संभावना है कि भारत में यह मॉडल RWD (रियर व्हील ड्राइव) और AWD (ऑल व्हील ड्राइव) दोनों कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध हो. एंट्री लेवल वैरिएंट में लगभग 244hp की पावर मिलने की उम्मीद है, जबकि टॉप मॉडल में 488hp तक की ताकत हो सकती है.
भविष्य की योजना
होंडा 0 सीरीज केवल दो मॉडलों तक सीमित नहीं रहेगी. कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक पांच नए इलेक्ट्रिक मॉडल अलग-अलग ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किए जाएं. इस तरह होंडा आने वाले वर्षों में EV सेगमेंट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है.
You may also like

Renault Duster की धमाकेदार वापसी, भारत में 26 जनवरी को होगी लॉन्च, Creta समेत इन गाड़ियों को देगी टक्कर

आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत, 6 महीने की मेडिकल जमानत मंजूर, नाबालिग से दुष्कर्म का दोषी 'पहली बार' बेल पर जेल से बाहर

World Cup 2025: सेमीफाइनल-1 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

बिहार में महागठबंधन सिर्फ विशेष समुदाय की करता है बात, जनता नहीं देगी मौका: नायब सिंह सैनी

पाकिस्तान पर हमला किया तो... इस्लामबाद में तबाही के खौफ में शहबाज के रक्षा मंत्री, तालिबान को दी 'तोरा बोरा' वाली धमकी




