रांची, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों में ईसाई धर्मावावलंबियों का जोडा भी शामिल होकर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं.
विवाह
विकास ग्राम सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को पुराना विधानसभा के सभागार में 101 जरूरतमंद कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. हिंदू रीति रिवाज से सभी 101 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ. इसमें कई जोड़े, ईसाई धर्मावालंबी होने के बावजूद हिंदू रीति रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे.
यह जानकारी संचालन संस्था के सचिव विकास भूषण ने दी. उन्होंने बताया कि Jharkhand के रांची, लोहरदगा, गुमला, घाघरा, खूंटी, रामगढ़ सहित अन्य जिलों से गरीब कन्याओं का संस्था चयन कर निशुल्क विवाह संपन्न कराया. इसमें सभी का विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ. इस विवाह समारोह में कुछ जोड़े ईसाई धर्म के होने के बावजूद हिंदू रीति रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे.
इस अवसर पर संस्था के सचिव विकास भूषण ने बताया कि सभी को 101 जोड़ों को विदाई के रूप में एक किचन का सेट दिया गया. समारोह का उद्घाटन संस्था के महावीर खालखो ने किया.
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर खालखो, राहुल खलखो, आनंद लोहार, प्रियंका मुंडा, नीलम पूजा सहित संस्था के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
सिर पकड़ झकझोरा, मारे थप्पड़, मासूम को पिटता देख गुस्साए पिता ने महिला टीचर को खूब कूटा
इस देश में है मुर्दा जिंदा रखने और बच्चों को पेड़ में चुनवाने की अनोखी परंपरा, जानकर आपकी आंखें रह जाएंगी फटी की फटी
ताश के पत्तों में 3 बादशाह की मूंछ होती है` आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 'नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि वो रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देंगे'
सलमान खान का सालों बाद सच आया सामने 8 लड़कियों` के साथ कर चुके हैं वन नाइट स्टैंड