जम्मू, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिश्नाह तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव रेहल में आज ऐतिहासिक श्री रघुनाथ मंदिर के सामने श्री रघुनाथ द्वार की आधारशिला रखने के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस द्वार का निर्माण बाबा दुर्गा दास जी की प्रेमपूर्ण स्मृति में किया जा रहा है जो एक श्रद्धेय आध्यात्मिक व्यक्ति थे जिन्हें समुदाय में उनके योगदान और भगवान राम की भक्ति के लिए याद किया जाता है।
कार्यक्रम का आयोजन श्री रघुनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी महंत राम नारायण दास शास्त्री जी के नेतृत्व में किया गया और अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर संत समाज न्यास के उपाध्यक्ष ने की। इस कार्यक्रम में कई आध्यात्मिक नेताओं और क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों की उपस्थिति देखी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर संत न्यास के संगठनात्मक महासचिव महंत राजेश बिट्टू थे। उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में महंत राजेश्वर गिरी पंडित खेम राज शास्त्री , पंडित वेद प्रकाश लंबरदार दीवान चंद , सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर कुलदीप खजूरिया और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक गुप्ता शामिल थे। समारोह में भक्तिपूर्ण भजन, बाबा दुर्गा दास जी के सम्मान में भाषण और उनकी शिक्षाओं और विरासत को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
नेतन्याहू का दावा – ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए हमारे हथियार, दिखाई बेहतरीन ताकत
Delhi Monsoon News: उमस वाली गर्मी आज होगी और भी ज्यादा, 13 से बरसेंगे बारिश
दिल्ली के निजामुद्दीन में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पार्किंग को लेकर बढ़ा विवाद, हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की दिल्ली में हत्या
गरीब महिला की वसीयत ने सबको चौंका दिया: जानिए क्या था राज़