औरैया, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत गहराती जा रही है। स्थानीय सहकारी समिति कंचौसी में शुक्रवार को यूरिया का स्टॉक आते ही एक ही दिन में समाप्त हो गया। कस्बे व आसपास के गांवों से आए किसानों की भारी भीड़ लगी रही, लेकिन कई किसान मायूस होकर लौट गए।
किसानों का आरोप है कि सीमित स्टॉक के दौरान कर्मचारियों द्वारा खाद वितरण में भेदभाव किया गया। किसान प्रताप सिंह, राम सिंह, सर्वेश कुमार, दीपक गौर, कल्लू ठाकुर, नरेंद्र और आशीष कुमार ने बताया कि वे सुबह से एक बोरी यूरिया के लिए लाइन में खड़े थे, लेकिन खाद नहीं मिल पाई।
इस मामले में समिति सचिव अनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को केवल 300 बोरी यूरिया आई थी, जो नियमानुसार वितरित की गई और उसी दिन खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग से अतिरिक्त खाद भेजने का अनुरोध जिला स्तर पर किया गया है।
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
रोहित शर्मा ने खरीदी लग्जरी लैम्बोर्गिनी कार, कीमत इतनी की मुंबई में आलीशान घर मिल जाए!
रेडलाइट एरिया में मासूमों का शोषण, पुलिस ने 14 को किया गिरफ्तार!
राहुल गांधी ने भारतीय सेना के पराक्रम पर कभी सवाल नहीं उठाया: सुखदेव भगत
भारतीय युवा कांग्रेस ने मनाया 65वां स्थापना दिवस, उदय भानु चिब बोले- राष्ट्रीय हित सर्वोपरि
भारत के पास स्वदेशी तकनीक से अपनी सीमाओं की रक्षा करने की क्षमता : डीआरडीओ प्रमुख कामत