सुलतानपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर अंतर्गत चेरे मिश्र का पुरवा गांव मे एक युवक की आज सुबह गोली मारकर हत्त्या कर दी गयी। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुँच कर जांच मे जुटी है।
कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर अंतर्गत चेरे मिश्र का पुरवा गांव मे रविवार की सुबह शौच के लिए निकले युवक मित्तू (22) पुत्र शंकर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्त्या कर दी गयी। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है । प्रार्थना पत्र के आधार पर पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
घटना स्थल की जांच के लिए ए एस पी अखंड प्रताप सिंह टीम के साथ जांच मे जुटे है । सीओ सिटी प्रशांत सिंह सहित स्थानीय पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबरˈ कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इसˈ जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थेˈ संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18ˈ गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थीˈ फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस