-मौके का फायदा उठाकर तस्कर हुए फरार
पूर्वी चंपारण,17 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
एसएसबी 71वीं वाहिनी के जवान व जीतना थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर 15.6 किलोग्राम नशीली पदार्थ गांजा जब्त किया है। उक्त कारवाई जीतना थाना क्षेत्र के झाझरा गांव के समीप की गई है।
एसएसबी कमांडेन्ट प्रफुल कुमार ने इसकी जानकारी देते बताया कि एसएसबी को सूचना मिली थी कि बरहरवा के कार्य क्षेत्र सीमा स्तंभ संख्या 362/18 के नजदीक नेपाल की तरफ से छिपाकर गांजा लाया जा रहा है,जिसके बाद जवानो की टीम ने सतर्कता बरतनी शुरू की।
एसएसबी को देखकर तस्कर बोरे में रखे गांजा छोड़ कर नेपाल की तरफ भाग निकले। उक्त बोरे से कुल वजन 15.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। सशस्त्र सीमा बल के स्पेशल नाका टीम ने बरामद गांजा जब्त कर जीतना थाना को सौंप दिया है।
जीतना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
सी पी राधाकृष्णन कौन हैं जिन्हें एनडीए ने बनाया उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने केˈ बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरणˈ की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
Income Tax Update: कंपनियों के लिए ITR फाइलिंग का सीजन शुरू, आयकर विभाग ने जारी की ITR-6 की एक्सेल यूटिलिटी
किश्तवाड़ में बादल फटने के 4 दिन बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी