Next Story
Newszop

सात घंटे रूकने के बाद आधी रात में मानसूनी बारिश का दौर सुबह तक चला

Send Push

जोधपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रदेश भर में छाया हुआ है। मौसम विभाग ने भी कई जिलों के लिए रेड और यलो अलर्ट जारी कर रखा है। मानसून की ट्रंफ लाइन मारवाड़ से होकर गुजर रही है। पिछले तीन दिनों से मारवाड़ के जोधपुर, पाली, जैसमलेर बाड़मेर और सिरोही जालोर में बारिश चल रही है। सर्वाधिक हालात पाली जिले में बिगड़े हुए है। जोधपुर और आस पास के गांवों में रविवार को दिन में हुई भारी बारिश के बाद सात घंटे का विराम लगा था। मगर रात 12-1 बजे फिर से बारिश शुरू हो गई। आज अलसुबह फिर से बदरा टूट कर बरसी। ऐसे में शहर के कई इलाकों में फिर से पानी भर गया। निचली बस्तियां जलमग्र होने के साथ कई इलाके डूब से गए।

शहर के रेलवे स्टेशन, मथुरादास माथुर अस्पताल और कई निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है। निकटवर्ती बनाड़ के हालात बुरे हो रखे है। महादेव नगर में एक मकान के चारों तरफ पानी जमा होने से पुलिस प्रशासन वहां पहुंचा।

पानी जमा होने पर भी नहीं पहुंचा प्रशासन :

शहर की कच्ची बस्तियों में पानी भरने की शिकायतें भी नगर निगम और जिला प्रशासन को मिली लेकिन उनको राहत सुबह तक नहीं मिली। शहर की तमाम सडक़े बारिश की शुरूआत में ही दम तोडऩे लगी और शहर की तमाम सडक़ों पर बहते पानी के कारण गड्ढे हो गए है, जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है।

रेल सेवाएं बाधित :

जोधपुर मंडल में मारवाड़ रेल खंड के पाली मारवाड़ यार्ड में भारी वर्ष व जल भराव के कारण रेल सेवायें परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया। जिसमे गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर साबरमती रेलसेवा जो 14 जुलाई को जोधपुर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग केरला लूणी, समदड़ी व भीलड़़ी व पालनपुर होकर संचालित होगी। जबकि गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर काठगोदाम रेल सेवा जो 14 जुलाई को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर, मेडत़ा रोड़ फुलेरा एवंं जयपुर होकर संचालित होगी।

पाली में हालात बिगड़े :

पाली जिले में भारी से रेल पटरियों पर पानी भर गया है। जिससे रेल सेवा बाधित हो रही है। टे्रनों की समयावधि पर भी असर पडऩे लगा है। यात्रियों को भी इस बार परेशानी का सामना करना पड़ा। पाली में विकट होते हालात पर प्रशासन नजर जमाए हुए है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Loving Newspoint? Download the app now