हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नगला इमरती बाईपास के निकट सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से एक कांवड़िए की मौत हो गई। हादसे के बाद गंभीर रुप से घायल हुए कांवड़िए को पुलिस अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, पुरुषोत्तम शर्मा उम्र 66 वर्ष निवासी डुंडाहेडा थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक, जिला गाजियाबाद, उप्र अपने साथियों के साथ जल लेने के लिए हरिद्वार आये थे। हरिद्वार से जल लेकर वह वापस जा रहे थे। बुधवार की दोपहर वह अपने साथियाें से अलग थे। जब वह नगला इमरती बाईपास के निकट बसंत हवेली होटल के पास पहुंचे तो वह कुछ सामान लेने के लिए सड़क पार करने लगे।
इसी दौरान एक हरियाण नंबर की कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कांवरिए को तुरंत ही रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हादसे की बावत मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अमित शाह का जयपुर दौरा, सहकार एवं रोजगार उत्सव में होंगे शामिल
समंदर किनारे रोमांटिक हुए प्रियंका-निक, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा – 'आप मेरे हो'
17 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
शिक्षकों के परिवार को सरकार की सौगात! बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति, फटाफट जाने कैसे उठाए लाभ ?
Rajasthan: अमित शाह के कार्यक्रम के लिए बीजेपी नेताओं को मिला ये टारगेट, करना होगा ये काम नहीं तो....