नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने ऑपरेशन गोल्डन स्वीप के तहत मुंबई में ट्रांजिट यात्रियों और एयरपोर्ट के कर्मचारियों से जुड़े सोने की तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. डीआरआई ने इस अभियान में 12.58 करोड़ रुपये मूल्य का 10.5 किलोग्राम सोना जब्त किया, जबकि 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया.
वित्त मंत्रालय ने Saturday को जारी एक बयान में कहा कि राजस्व आसूचना निदेशालय (द्वारा प्राप्त विशेष गोपनीय जानकारी के आधार पर, ऑपरेशन गोल्डन स्वीप नामक एक ऑपरेशन के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय (सीएसएमआई) हवाई अड्डे, मुंबई से 10.488 किलोग्राम 24 कैरेट का विदेश से लाया जा रहा सोना जब्त किया, जिसका मूल्य लगभग 12.58 करोड़ रुपये है.
डीआरआई ने इस ऑपरेशन के माध्यम से विदेशी नागरिकों, हवाई अड्डे के कर्मचारियों और एक अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी सिंडिकेट के एक अत्यधिक संगठित सोना तस्करी सिंडिकेट को सफलतापूर्वक समाप्त करते हुए मुंबई में 13 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बांग्लादेशी, छह श्रीलंकाई नागरिक, मीट-एंड-ग्रीट सेवा के दो हवाई अड्डे के कर्मचारी, दो हैंडलर और मास्टरमाइंड शामिल थे.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक जांच से पता चला कि एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने एक परिष्कृत कार्यप्रणाली अपनाई थी, जिसमें दुबई से मुंबई होते हुए सिंगापुर, बैंकॉक और ढाका जाने वाले यात्री अपने शरीर के अंदर अंडे के आकार के मोम के कैप्सूल में सोना छिपाकर ले जाते थे.
राजस्व खुफिया निदेशालय ने कहा कि मुंबई और दुबई स्थित मास्टरमाइंड्स द्वारा संचालित इस सिंडिकेट में ट्रांजिट यात्री, हवाई अड्डे के कर्मचारी, हैंडलर और रिसीवर कई स्तरों पर इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल आगे की जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
साक्षात्कारः योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ”अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' को दिल के बेहद करीब मानते हैं शांतनु गुप्ता
अब बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत` नहीं ये देसी नुस्खा करेगा परमानेंट काम
Video: खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी` आ गए नागराज फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
बुरी नजर से बचने के घरेलू उपाय: फिटकरी और रुई का उपयोग