अररिया 08 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .
अररिया में बहने वाली नदियां के जलस्तर में बुधवार को कमी आई है.
दो दिनों से बारिश नहीं होने के कारण जिले में बहने वाली नदी परमान, बकरा, रतुआ, सुरसर, नूना सहित अन्य नदियों के जलस्तर में कमी देखी जा रही है. लेकिन बाढ़ के हालात अभी भी नरपतगंज, फारबिसगंज, कुर्साकांटा, सिकटी, जोकीहाट आदि प्रखंडों में बना हुआ है.
नदियों के पानी के सड़क पर बहने के कारण कई स्थानों पर सड़क संपर्क भंग हो गया है. फारबिसगंज के पिपरा, अमहारा सहित कुर्साकांटा प्रखंड में भोड़हा हलधरा पथ लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन के निकट टूट गया है, जिससे आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
सड़क से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई है. बाढ़ के पानी से सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर जाने में पीड़ितों को परेशानी हो रही है. ईधर जिला प्रशासन के निर्देश पर संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारी को बाढ़ हुए क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद अंचलाधिकारी समेत राजस्व कर्मचारी गांव गांव जाकर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने में लग गए हैं. दूसरी ओर बाढ़ पीड़ितों को सरकार की ओर से अब तक किसी तरह की सहायता नहीं दिए जाने से बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश गहराता जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
तीरंदाजी प्रीमियर लीग: 'सात सितारा' राजपुताना रॉयल्स सेमीफाइनल में
प्रधानमंत्री मोदी की सोच ने देश में गवर्नेंस का एक नया मॉडल पेश किया: स्मृति ईरानी
सीबीआई की अंतर्राष्ट्रीय 'डिजिटल गिरफ्तारी' धोखाधड़ी पर कार्रवाई, 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर छापे
पतंजलि रिसर्च का बड़ा दावा – आयुर्वेद के` इन उपायों से हो सकता है गंजेपन का इलाज Ayurvedic Hair Loss Treatment
कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी को किया गया सील, मप्र की एसआईटी टीम ने भी चेन्नई पहुंचकर की जांच