जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बनेगी योजना, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश
गुरूग्राम, 23 अप्रैल . मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 31 मई के पश्चात गुरूग्रामवासियों को 670 एमएलडी जलापूर्ति की जाएगी ताकि गर्मी के मौसम में लोगां को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों. मुख्यमंत्री ने गुरूग्राम में 400 नई इलैक्ट्रिक बसें भी संचालित की बात कही. मुख्यमंत्री ने बुधवार को गुरूग्राम मैट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण की 14वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बातें कही. उन्होंने बैठक में विकास की गति को तेज करने के लिए लगभग 3034.82 करोड़ रूपए के बजट को मंजूरी दी. बैठक में उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक तेजपाल तंवर, बिमला चौधरी और मुकेश शर्मा उपस्थित रहें.
मुख्यमंत्री ने जीएमडीए की पिछली बैठक के संबंध में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की और अधिकारियों को कूड़ा-कचरा उठाने वाली कंपनी इकोग्रीन को एक नया नोटिस जारी करने और उसकी प्रोपर्टी एटैच करके सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले में यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए. इसी प्रकार, रेनवाटर हारवेस्टिंग के बारे में जानकारी हासिल करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लताड़ लगाई और कहा कि 10 दिनों के अंदर-अंदर टेंडर करें और कार्रवाई शुरू की जाए.
सीएम सैनी ने 700 बिस्तर के अस्पताल और बस अडडे के कार्य की समीक्षा की. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को एक माह के भीतर बस अडडे के लिए टेंडर लगाने का विश्वास दिलाया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सेक्टर 45-46-51-52 में लगभग 52 करोड रूपए की लागत से बनाए जाने वाले फलाईओवर की जानकारी भी दी. अधिकारियों ने यह भी बताया कि सेक्टर 85-86-89-90 के जकंशन में भी फलाईओवरों का निर्माण किया जाएगा. गुरूग्राम में ताऊ देवी लाल स्टेडियम के अपग्रेडेशन के लिए लगभग 634 करोड रूपए की प्रशासनिक मंजूरी दी गई.
बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि वाटिका चौक से एनएच 48 सीपीआर तक एसपीआर सडक का अपग्रेडेशन किया जाएगा. बैठक में बताया गया कि 120 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, बहरामपुर और 100 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, धनवापुर के लिए टेंडर किए गए हैं. इसके अतिरिक्त सेक्टर 107 में 100 एमएलडी के दो एसटीपी निर्मित किए जाएंगें.
बैठक में चंडीगढ से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, जीएमडीए के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा, उपायुक्त अजय कुमार सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
You may also like
जमीला खातून ने पूजा शर्मा बन फंसा डाले कई मुस्लिम लडके, सारे खुश थे हिदू लडकी को फंसाकर, उन्हें क्या पता था… ♩
कितनी शर्मनाक घटना! चलती ट्रेन के डिब्बे में खुलेआम यौन संबंध, कपल की हरकत से सहयात्रियों ने छुपा ली अपनी आंखें ♩
पत्नी के अवैध संबंधों से दुखी डॉक्टर ने लिया खौफनाक फैसला, इंजेक्शन से लिखी दर्दनाक कहानी ♩
जरा देखिए स्वास्थ्य मंत्री जी! 7 दिन से मरे हुए शख्स का हो रहा था इलाज, पत्नी ने जमीन बेचकर भरे पैसे, डिस्चार्ज करने कहा तो मांगे 1 लाख 70 हजार ♩
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… ♩