आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सार्धशती समारोह के लिए आमंत्रण प्रदान किया
गांधीनगर, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आर्य समाज के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने उन्हें आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सार्धशती समारोह के लिए आमंत्रण दिया। यह भव्य कार्यक्रम 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित होगा।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक समारोह में उपस्थित रहने के लिए सहमति प्रदान की और देश-विदेश में आर्य समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रतिनिधिमंडल से जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री ने शिक्षा, सामाजिक सुधार और संस्कृति के संरक्षण के लिए आर्य समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को पिछले दो वर्षों में आर्य समाज द्वारा समाजहित में प्रारम्भ किए गए योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।
इस प्रतिनिधिमंडल में ज्ञानज्योति आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र आर्य, डी.ए.वी. मैनेजमेंट समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, सार्वदेशिक सभान प्रकाश आर्य, धर्मपाल आर्य, आयोजन समिति के अग्रणी सदस्य विनय आर्य, अमेरिका आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष भुवनेश खोसला, आर्य सभा मॉरिशस के अध्यक्ष हरिदेव रामधनी और वैदिक विद्वान डॉ. राजेन्द्र विद्यालंकर शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
ENG vs SA 1st T20: कार्डिफ में भिड़ेगी इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका, जान लीजिए कैसा रहा है सोफिया गार्डन्स की पिच का मिजाज़
उल्हास कामत और I Create India की प्रेरक कहानी, कैसे उद्यमिता से बदली हजारों ज़िंदगियाँ
iPhone 17 Price Comparison: जानें दुनिया के अलग-अलग देशों में कीमतें
एमजीसीयू में अनुशासन समिति व जिला प्रशासन की हुई समन्वय बैठक
हिमाचल काे 1500 करोड़ की राहत के लिए हमीरपुर भाजपा ने जताया प्रधानमंत्री का आभार