अररिया, 25 जून (Udaipur Kiran) ।
रानीगंज के गिदवास के आदर्श मध्य विद्यालय में बुधवार को ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल के खुलने पर जहां बच्चों का स्वागत स्कूल परिवार के द्वारा तिलक लगाकर और पुष्प छिटकर किया गया।वहीं बच्चों ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं सहित गैर शिक्षकेतर कर्मचारियों को बुके और पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए अभिवादन किया।
स्कूल में गुरु शिष्य के पौराणिक संकल्पना को दोहराया गया।विद्यालय परिवार की ओर से प्रार्थना सभा के बाद पंक्तिबद्ध बच्चों को तिलक लगाकर उसके ऊपर पुष्प छीटा गया और फिर एक एक कर कतारबद्ध में सभी को क्लास में भेजा गया। बच्चों ने भी ग्रीष्म अवकाश से वापस आकर शिक्षकों को फूलों के गुलदस्ते देखकर अभिवादन किया गया तथा पांव को छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ग्रीष्म अवकाश होने से पहले शिक्षकों द्वारा मिले होमवर्क को पूरा कर अपने-अपने कक्षा में बच्चों ने हर्षोल्लासपूर्वक प्रोजेक्ट तथा बुक से मिला होमवर्क को पूरा करके शिक्षकों को दिखाया।
मौके पर विद्यालय में उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओ में प्रधानाध्यापक हिंदू भूषण मंडल, पवन कुमार पासवान, अजय कुमार,रवि शंकर पासवान, सुमन कुमार झा, भवेश कुमार झा, अनिता कुमारी, रानी कुमारी, लुबना जावी, अमर कुमार एवं सभी शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 29 जुलाई 2025 : दिन लाभदायक है, सुख साधनों पर धन खर्च होगा
तिजोरी में तुलसी कीˈ जड़ रखने से चमक उठती है किस्मत, जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्व
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न
तोंद का नामो निशानˈ मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग
मेंढक वाला दूध: पुरानेˈ ज़माने में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़, जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा