काठमांडू, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री की 17-18 अगस्त को होने वाली काठमांडू यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भारत भ्रमण के एजेंडा को अंतिम रूप दिया जाएगा। 17 अगस्त को दोपहर 1 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से काठमांडू पहुंचने वाले भारतीय विदेश सचिव सबसे पहले प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात कर उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से भेजे गए औपचारिक निमंत्रण पत्र हस्तांतरित करेंगे।
नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई के निमंत्रण पर दो दिन के भ्रमण पर आ रहे भारतीय विदेश सचिव की मौजूदगी में नेपाल के प्रधानमंत्री के भारत भ्रमण के दौरान होने वाले समझौते और द्विपक्षीय वार्ता के विभिन्न एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा। नेपाल के विदेश सचिव राई ने बताया कि इसके लिए नेपाल के तरफ से अलग-अलग मंत्रालय के साथ चर्चा कर एजेंडे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नेपाल के विदेश सचिव ने बताया कि नेपाल और भारत के बीच संभावित समझौते का ड्राफ्ट एक्सचेंज कर लिया गया है और दोनों ही पक्ष आपसी संवाद के जरिए उसे अंतिम रूप दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ओली के भारत भ्रमण के दौरान पंचेश्वर परियोजना पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद की जा रही है। नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का ने कहा कि 6000 मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजना वाले पंचेश्वर पर हस्ताक्षर होना एक बड़ी उपलब्धि होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
अलास्का वार्ता में नहीं बनी युद्धविराम पर सहमति, पुतिन ने रखी शर्त; अगली बैठक मॉस्को में संभव
लगातार 1 महीने गेहूं की रोटी नहीं खाने सेˈ क्या होगा एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 2 भाइयों की मौत, दिल्ली से जा रहे थे अतर्रा, कार के परखच्चे उड़ गए
MP News: आजादी के जश्न के बीच 6100000 की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े कट्टे के बल पर ATM कैश वैन लूटी
IB Recruitment 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में 4987 पदों पर भर्ती आवेदन की कल अंतिम तिथि, 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका